CBSE ने दिए निर्देश, नीट 2 में बारिश या ट्रैफिक का नहीं चलेगा बहाना

Update:2016-07-18 17:11 IST

नई दिल्ली : सीबीएसई ने सख्त निर्देश जारी किेए है। एमबीबीएस और बीडीएस में एडमिशन की दूसरी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम नीट 2 में बारीश का बहाना नहीं चलेगा।

बारिश या ट्रैफिक का नहीं चलेगा बहाना

- देशभर में प्रवेश परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है।

-सीबीएसई ने पत्र के जरिए सभी कैंडिडेट्स को स्पष्ट कर दिया है कि वह बरसात के मौसम में अपने परीक्षा केंद्र पर टाइम से पहले पहुंचे।

-बोर्ड के मुताबिक परीक्षा से एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी पुख्ता कर लें।

-कैंडिडेट्स को समय से पहले ही अपने परीक्षा केंद्र की पूरी लोकेशन, रास्ता, जल भराव और ट्रेफिक आदि की समस्या जानकर पहुंचना होगा।

-परीक्षा में 9:30 बजे के बाद कोई एंट्री नहीं होगी। बोर्ड के मुताबिक नकल से संबंधित सभी नियम पूर्ववत रहेंगे।

एग्जाम में रह गए 5 दिन

-मेडिकल की दूसरी प्रवेश परीक्षा नीट 2 में अब 5 दिन पह गए है।

-नीट 2 का पैटर्न भी एक मई को हुई नीट एक जैसा ही होगा।

-परीक्षा के आखिरी समय में एनसीईआरटी की बुक्स पर ज्यादा फोकस बेहतर स्कोरिंग मिल सकते है।

किसी भी टॉपिक को कम न आंकें

-अविरल क्लासेज के निदेशक डीके मिश्रा ने दिए कुछ टिप्स।

-बायोलॉजी सबसे ज्यादा स्कोरिंग सब्जेक्ट है। इसमें से सबसे ज्यादा 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। 45 बॉटनी के और 45 जूलॉजी के। इसलिए परीक्षा हल करते समय सबसे पहले इसे ही निपटाएं।

-मैकेनिक्स, इलेक्ट्रोमैग्नेशन, ऑप्टिक्स, मॉर्डन फिजिक्स पर अच्छा ध्यान लगाएं।

-पिछले वर्षों का रिकॉर्ड देखें तो ह्यूमन फिजियोलॉजी, बायोमालिक्यूल्स, बायोटेक्नोलॉजी टॉपिक्स से काफी संख्या में सवाल पूछे गए हैं।

-तैयारी करते समय इंफोर्मेशन आधारित टॉपिक्स भी महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

- किसी भी टॉपिक को पूरा पढ़ने के बाद उससे जुड़े मल्टीपल चॉयस प्रश्नों को जरूर तैयारी में शामिल करें।

-टॉपिक्स से जुड़े यह प्रश्न न केवल एनसीईआरटी बल्कि दूसरी किताबों से भी लिए जा सकते हैं।

 

Tags:    

Similar News