CBSE 10th COMPARTMENT MARKS: 10 वीं के लिए 9 अगस्त से शुरू होगा अंक सत्यापन, जानें क्या है ये प्रक्रिया
अंक सत्यापन के लिए स्टूडेंट्स को वैरिफिकेशन शुल्क देना होगा ये फीस 10th के लिए 500 रूपए समान है;
CBSE Compartment marks verification 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो भी स्टूडेंट्स इस पूरक परीक्षा में शामिल हुए थे और वे अपने प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं उन्हें, अपने कंपार्टमेंट परीक्षा में अर्जित किये गए अंकों को वैरीफाई कराने का भी प्रावधान दिया जाता है। बोर्ड के निर्देश के अनुसार दसवीं इम्प्रूवमेंट एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद प्राप्त किये गए अंकों के सत्यापन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है I
फिलहाल सीबीएसई बोर्ड ने अर्जित अंकों के सत्यापन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। निर्देशित कार्यक्रम के अनुरूप जिन स्टूडेंट्स ने10वीं की पूरक परीक्षा दी थी उनके लिए अंक सत्यापन के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 09 अगस्त से शुरू होगी। पूरक परीक्षा के प्राप्तांकों से असंतुष्ट कक्षा 10वीं के अभ्यर्थी अपने अंकों का सत्यापन नियमनुसार करा सकेंगे।