CCSU 2017: 1 मार्च से होंगे एग्जाम, अब 10 नवंबर तक भर सकते है परीक्षा फार्म
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) में 1 मार्च से परीक्षा होगी। इसलिए इस बार मुख्य परीक्षा के फार्म को जल्दी भरवाने का काम चल रहा है। सीसीएसयू की 2017 में मुख्य परीक्षा एक मार्च से शुरू करने की योजना है। इस बार सीसीएसयू की मार्च की पहली तारीख से मुख्य परीक्षा शुरू करने की योजना है। हर साल मार्च के आखिरी सप्ताह से परीक्षा को शुरू किया जाता है। इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम को तीन महीने का समय लग जाता है।;
मेरठ : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) में 1 मार्च से परीक्षा होगी। इसलिए इस बार मुख्य परीक्षा के फार्म को जल्दी भरवाने का काम चल रहा है। सीसीएसयू की 2017 में मुख्य परीक्षा एक मार्च से शुरू करने की योजना है।
ये भी पढ़ें... CCSU में PHD दाखिला प्रक्रिया शुरू, 22 नवंबर तक भर सकते है आॅनलाइन फार्म
एक माह पहले शुरू कराने की योजना
-इस बार सीसीएसयू की मार्च की पहली तारीख से मुख्य परीक्षा शुरू करने की योजना है।
-हर साल मार्च के आखिरी सप्ताह से परीक्षा को शुरू किया जाता है।
-इसके बाद परीक्षा कार्यक्रम को तीन महीने का समय लग जाता है।
-उसके बाद मूल्याकंन के कार्य में भी करीब 2 महीने का समय लगता है।
-इसीलिए यूनिवर्सिटी मुख्य परीक्षा फार्म जल्दी भरवाने का काम किया है।
ये भी पढ़ें... IGNOU जल्द शुरू करेगा ‘सैंड आर्ट’ में सर्टिफिकेट कोर्स, जानिए पूरी खबर
छात्रों को लेट रिजल्ट से मिलेगा छुटकारा
-यूजी और पीजी फर्स्ट ईयर के परीक्षा फार्म भरवाने की तिथि 5 नवंबर से बढ़ाकर 10 नवंबर की गई है।
-सहायक प्रेस प्रवक्ता डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि एक मार्च से अप्रैल तक परीक्षा खत्म करने का प्लानिंग है।
-इसके बाद सेमेस्टर की परीक्षाएं होगी और मूल्याकंन वक्त पर हो सकेगा।
-छात्रों को रिजल्ट लेट आने की दिक्कत का सामना नही करना पड़ेगा।