CCSU ADMISSION 2017: UG में प्रवेश के लिए 10 जून से होंगे रजिस्ट्रेशन

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) से संबधित कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) में प्रवेश के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की तैयारी शुरू हो गई है। यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही 10 जून से यूजी में प्रवेश के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।

Update:2017-05-27 16:59 IST

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) से संबधित कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) में प्रवेश के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की तैयारी शुरू हो गई है। यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही 10 जून से यूजी में प्रवेश के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें... LUCKNOW UNIVERSITY: ग्रेजुेशन में जल्द लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम

3 कॉलेजों में छात्र कर सकेंगे के रजिस्ट्रेशन

-बता दें कि इस बार तीन कॉलेज में छात्र आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय 3 कॉलेजों को चुन सकेंगे।

-राजकीय, एडेड और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रशन शुरू होंगे।

-जिनका रिजल्ट घोषित हो चुका है। पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... LU एडमिशन 2017: M.P.Ed में ऑनलाइन आवेदन जारी, 15 जून कर करें अप्लाई

-यूजी और पीजी में प्रथम वर्ष के लिए शीघ्र ही जून से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा।

-जुलाई में मेरिट जारी होगी और प्रवेश होगा।

-बताया जा रहा है कि इस बार दो मेरिट के बाद ओपन मेरिट जारी की जाएगी।

-जिसमें अभ्यर्थी अपना विषय नही बदल सकेंगे। केवल कॉलेज ही बदल सकेंगे।

ये भी पढ़ें... IGNOU में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, 30 जून तक करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं....

नए सत्र में आॅनलाइन फीस की व्यवस्था

-विवि यूपी कक्षाओं में पहले मेरिट में 33 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करेगा।

-अगर कोई कॉलेज 33 प्रतिशत सीट की बढ़ोत्तरी नहीं करना चाहता है तो उसे लिखकर देना होगा।

-विवि ने सभी कॉलेजों से शिक्षकों का ब्यौरा भी मांगा है।

-वहीं विवि ने सीबीएसई, आइसीएसई के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित किया है। पिछले साल तक यह 40 प्रतिशत था।

ये भी पढ़ें... DU ADMISSION 2017: सेंट स्टीफेंस और जीसस एंड मैरी कॉलेज में दाखिले शुरू

-प्रवेश से संबधित जानकारी छात्रों को एसएमएस के माध्यम से सूचना देने का दावा रजिस्ट्रेशन करने वाली कंपनी ने किया है।

-नए सत्र में विवि से लेकर कॉलेजों को आॅनलाइन फीस लेने की व्यवस्था होगी। जो कि बैंकों के माध्यम से होगी।

-प्रवेश समन्वयक प्रो.वाई विमला का कहना है कि यूजी में कुछ प्रयोगात्मक ​सब्जेक्ट लेने वाले छात्रों के लिए जरूरी होगा कि इंटर में उस सब्जेक्ट को उन्होंने पढा हो।

Tags:    

Similar News