CCSU में आॅनलाइन आरटीआई, स्क्रूटनी और कॉपी प्रिंट की सुविधा होगी जल्द
बता दे कि कैंपस में अभी तक आरटीआई मैनुअली जमा होती है। जबकि कॉपी में मैनुअली दिखाई जाती है। मेरठ और सहारनपुर मंडल के छात्रों की सुविधा के लिए विवि ने ये कदम उठाया है। कुलपति और रजिस्ट्रार ने इन कामों पर मुहर लगा दी है। पहले भाग में आॅनलाइन आरटीआई और स्क्रूटनी का काम होगा जबकि दूसरे भाग में उत्तर पुस्तिका को फोटो ग्राफी देने का काम किया जाएगा।;
मेरठ : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीेएसयू) में आॅनलाइन आरटीआई डालने, स्क्रूटनी करने और उत्तरपुस्तिका की फोटोग्राफी देने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। सीसीेएसयू में एडमिशन प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। अब दोनों प्रोजेक्ट पर काम होगा। नवंबर तक छात्रों को घर बैठे शिकायत करने का मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें... CCSU: छात्रों को मिलेगा फिर से मौका, 14 से 24 OCT तक होगा प्रैक्टिकल और वायवा
नवंबर तक होगा काम पूरा
-नवंबर माह तक छात्रों को घर बैठे शिकायत करने, आरटीआई डालने और उसका जवाब मिलने की उम्मीद है।
-यह काम टेंडर तक पहुंच गया है। सीसीेएसयू उत्तरपुस्तिका की फोटोग्राफी देगा।
-इस कार्य के लिए सीसीेएसयू ई टेडरिंग कराने भी जा रहा है।
ये भी पढ़ें... AKTU ने शुरू किया शोध पत्रिका स्प्रिंगर के साथ ट्रायल प्रोजेक्ट
मैनुअली जमा होती है आरटीआई
-बता दे कि कैंपस में अभी तक आरटीआई मैनुअली जमा होती है। जबकि कॉपी में मैनुअली दिखाई जाती है।
-मेरठ और सहारनपुर मंडल के छात्रों की सुविधा के लिए विवि ने ये कदम उठाया है।
-कुलपति और रजिस्ट्रार ने इन कामों पर मुहर लगा दी है।
-पहले भाग में आॅनलाइन आरटीआई और स्क्रूटनी का काम होगा जबकि दूसरे भाग में उत्तर पुस्तिका को फोटो ग्राफी देने का काम किया जाएगा।
ये भी पढ़ें... AKTU : अगले साल शुरू होगा डिजाइनिंग कोर्स, जल्द होगा निर्माण कार्य
नवंबर में मिलेगी छात्रों को सुविधा
-आॅनलाइन आरटीआई और स्क्रूटनी के लिए आवेदन डालने का काम जल्द ही पूरा होगा।
-अब शिकायतों को आॅनलाइन ही निपटाया जाएगा।
-सीसीएसयू रजिस्ट्रार दीपचंद्र ने बताया कि दोनों प्रोजेक्ट पूरे होने वाले है।
-अक्टूबर में इनकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
-यह सुविधा नवंबर में छात्रों के लिए शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें... AKTU छात्रों के लिए रोजगार के मौके, नवंबर में करेगा रोजगार मेले का आयोजन