मेरठ : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) की दूसरी मेरिट जारी करने में अन्य बोर्ड के छात्रों पर आरक्षण सही ढंग से लागू नहीं किया गया है। इसकी शिकायत सीसीएसयू के पास पहुंची तो यूनिवर्सिटी ने भी संशोधित मेरिट की तैयारी शुरु कर दी है।
एडमिशन में मिलेंगे 2 दिन
-बता दें कि अच्छे नंबर लाने वाले छात्रों ने भी अपने रजिस्ट्रेशन गलती होने की वजह से मौका देने की मांग की है।
-बुधवार को यूनिवर्सिटी संशोधित मेरिट जारी कर सकता है।
-दूसरी मेरिट के एडमिशन में अभी 2 दिन दिए जाऐंगे।
-यूनिवर्सिटी ने दूसरी मेरिट के एडमिशन 2 दिन के लिए रोक दिए है।
एडमिशन 14 और 15 जुलाई को
-प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर वाई विमला ने बताया कि दूसरी मेरिट के एडमिशन 14 और 15 जुलाई को होंगे।
-सीसीएसयू की दोनों मेरिट में इस बार संशोधन की नौबत आ गई है।
-पहले पहली मेरिट में संशोधन किया गया, अब दूसरी मेरिट में संशोधन की बारी है।
मेरिट को लेकर आज होगा निर्णय
यूनिवर्सिटी मेरिट को लेकर आज निर्णय लेगा। विश्वविद्यालय के पास शिकायतों की लाइन लग रही है। छात्रों ने अपने जेंडर में गलती कर दी है। जेंडर के सुधार के बाद ही नंबर आएगा। अच्छे नंबर लाने वाले छात्रों ने भी दूसरे मौका देने की मांग की है।
16 को आएगी तीसरी मेरिट
16 जुलाई को विश्वविद्यालय तीसरी मेरिट जारी करेगा। इस मेरिट के एडमिशन 17 से 19 जुलाई तक होंगे। इस बार कई विषयों में मेरिट नीचे आने की संभावना है।