छत्तीसगढ़ व्यापम ने निकाली अमीन पदों पर नियुक्तियां, 17 फरवरी तक करें आवेदन
छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CPEB - CG Vyapam) ने अमीन के 227 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए है। इच्छुक कैंडिडेट्स 17 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।;
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CPEB - CG Vyapam) ने अमीन के 227 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए है। इच्छुक कैंडिडेट्स 17 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन :
आवेदकों के पास देश के किसी भी बोर्ड, महाविद्यालय या संस्थान से 12वीं पास होने का सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
एज लिमिट :
अधिकतम उम्र 38 साल निर्धारित की गई है।
सैलरी :
इन पदों पर नियुक्ति के बाद चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 5200-20200/-, ग्रेड पे- 2000-2200/- वेतन प्रतिमाह दिए जायेंगे.
आवेदन शुल्क
-अनारक्षित (सामान्य) : 350/- रुपए
-अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) : 250/- रुपए
-अनुसूचित जाति (SC) : 200/- रुपए
-अनुसूचित जनजाति (ST) : 200/- रुपए
सेलेक्शन प्रॉसेस:
कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन औरमेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।
परीक्षा तिथि : परीक्षा 5 मार्च 2017 को आयोजित होगी।
ऐसे करें आवेदन :
-कैंडिडेट्स CG Vyapam की वेबसाइट www.cgvyapam.choice.gov.in पर पेज पर लॉग इन कर सकते हैं।
-अन्य जानकारियों के लिए https://cgvyapam.choice.gov.in/sites/default/files/2- VIBHAGIYA VIGYAPAN- WRDA17.pdf पर विजिट करें।