CLAT 2025 Registration: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, जाने कौन कर सकता है इसमें आवेदन

क्लैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। क्लैट 2025 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी

Written By :  Garima Shukla
Update: 2024-07-14 10:36 GMT

clat examination registration: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज कल यानी 15 जुलाई 2024 को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 (क्लैट 2025) के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। लॉ फील्ड में अपना करियर बनाने के इच्छुक कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के माध्यम से इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे। क्लैट 2025 परीक्षा 1 दिसंबर, 2024 को पेन-एंड-पेपर मोड में सम्पन्न की जाएगी।

क्लैट एग्जामिनेशन फीस 

क्लैट 2025 एग्जामिनेशन के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी कैंडिडेट को फीस के रूप में 4000 रुपये और प्रश्न पत्रों के साथ पंजीकरण शुल्क 4500 रुपये का पेमेंट करना होगा, जबकि एससी/एसटी/बीपीएल अभियर्थियों के लिए शुल्क 3500 रुपये और प्रश्न पत्रों के साथ 4000 रुपये है।

क्लैट एग्जामिनेशन की अंतिम तिथि 

क्लैट एग्जामिनेशन 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। क्लैट 2025 परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक सम्पन्न की जाएगी। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 का आयोजन एनएलयू के कंसोर्टियम द्वारा किया जाता है। निर्देशित जानकारी के अनुसार कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी ।

योग्यता मानदंड

उम्मीदवार स्नातक के सिलैबस के लिए CLAT 2025 के लिए तय मानदंड नीचे देख सकते हैं-

ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए 45% अंकों के साथ कक्षा 12वीं या समकक्ष ग्रेड में परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है।

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए योग्यता अंक 40% अंक या सामान ग्रेड जरूरी है।

मार्च, अप्रैल 2025 में योग्यता परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन के लिए पात्र होंगे।

इसके अतिरिक्त , जो उम्मीदवार पीजी पाठ्यक्रमों के लिए CLAT 2025 पात्रता मानदंड इस प्रकार है-

स्नातकोत्तर कार्यक्रम के लिए अभ्यर्थी 45% अंकों के साथ एलएलबी की डिग्री या सामान ग्रेड में समकक्ष परीक्षा पास होनी जरूरी है ।

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए योग्यता अंक 40% अंक या सामान ग्रेड होना चाहिए ।

अप्रैल, मई 2025 में योग्यता परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट भी आवेदन कर सकेंगे ।

Tags:    

Similar News