IIT का प्लेसमेंट शुरू, मुंबई कैंपस के छात्र को मिला 78 लाख का पैकेज
आईआईटी में प्लेसमेंट शुरू हो गया है। सैमसंग ने आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर के करीब 10 छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया है। पहले दिन सबसे ज्यादा पैकेज सैमसंग की तरफ से एक ही छात्र को 78 लाख रुपए बेस सैलरी का ऑफर मिला। दूसरा सबसे अधिक पैकेज अमेरिकी कंपनी उबर इंटरनेशनल से 75 लाख रुपए की बेस सैलरी का ऑफर मद्रास आईआईटी के छात्र को मिला।
नई दिल्ली : आईआईटी में प्लेसमेंट शुरू हो गया है। सैमसंग ने आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर के करीब 10 छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया है।
पहले दिन सबसे ज्यादा पैकेज सैमसंग की तरफ से एक ही छात्र को 78 लाख रुपए बेस सैलरी का ऑफर मिला। दूसरा सबसे अधिक पैकेज अमेरिकी कंपनी उबर इंटरनेशनल से 75 लाख रुपए की बेस सैलरी का ऑफर मद्रास आईआईटी के छात्र को मिला।
इस साल प्लेसमेंट के लिए कम कंपनियां पहुंची
-आईआईटी बॉम्बे में पहले राउंड में 10 कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंचीं।
-इस दौरान 300 छात्र पार्टिसिपेट किया, लेकिन सिर्फ 20 छात्रों का सेलेक्शन हुआ।
-पिछले साल पहले राउंड में 60 छात्रों को नौकरी मिली थी। हालांकि, दूसरे राउंड में भी 11 कंपनियों ने हिस्सा लिया।
-पहले दिन के खत्म होने तक आईआईटी खड़गपुर के 90 छात्रों को नौकरी मिल चुकी थी।
-रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल की तुलना में इस साल कम कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंची। -फ्लिपकार्ट, ओला और स्नैपडील ने इस साल आईआईटी में प्लेसमेंट नहीं करने का फैसला किया है।