CUET exam: Cuet यू जी परीक्षा के लिए जारी हुई अधिसूचना, जानें क्या है जरूरी प्रक्रिया
Cuet exam: Cuet परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी हो गयी है अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाइट से पूरी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं;
CUET exam: CUET यूजी परीक्षा के लिए कभी भी अधिसूचना जारी की जा सकती है। नोटिफिकेशन के साथ ही पंजीकरन तिथि एवं परीक्षा तिथि सहित अन्य विवरण भी जारी कर दिए जाएंगे । स्टूडेंट्स पंजीकरण शुरू होने के बाद आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से अधिकृत पोर्टल exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर पूरा कर सकेंगे।
सीयूईटी परीक्षा के लिए योग्यता
सीयूएईटी 2025 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक तौर पर जरूरी है । स्टूडेंट्स 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आवेदन करने योग्य अभ्यर्थी हैं.
आवेदन प्रक्रिया एवं शुल्क
स्टूडेंट्स केवल ऑनलाइन ही फॉर्म भर सकते हैं, किसी भी आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी, उसके बाद अन्य विवरण भरकर फॉर्म निर्धारित शुल्क भरकर जमा करना जरूरी है ।
इतना देना होगा शुल्क
जिन भी कैंडिडेट ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं अभ्यर्थी को 3 विषय के लिए जनरल श्रेणी को 1000 रुपये, ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 900 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीएच के लिए 800 रुपये तय किया गया है। तीन सब्जेक्ट के बाद एडिशनल सब्जेक्ट एड करने पर प्रति विषय जनरल श्रेणी को 400 रुपये, EWS / OBC को 375 रुपये और SC / ST / PH को 350 रुपये का भुगतान करना आवश्यक तौर पर जरूरी है
13 भाषा में आयोजित होंगी परीक्षा
परीक्षा ऑल इंडिया लेवल पर संचालित की जाती है। अभ्यर्थी अपने क्षेत्र की भाषा के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। परीक्षा का आयोजन कुल 13 भाषाओं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा का आयोजन मई/ जून 2025 महीने में किया जा सकता है। इस परीक्षा के जरिए देशभर के टॉप कॉलेज/ संस्थानों के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर पाएंगे।