CUET PG 2022: सीयूईटी-पीजी के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख, अप्लाई में हो रही दिक्कत तो यहां लें मदद
CUET PG 2022 : NTA ने सीयूईटी-पीजी 2022 के लिए आवेदन अंतिम तारीख बढ़ाकर 10 जुलाई 2022 कर दी है। अब सुधार विंडो 12 से 14 जुलाई तक खुली रहेगी। आवेदक nta.ac.in विजिट करें।
CUET PG 2022 Date Extended : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (Common University Entrance Test) फॉर पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन (Post Graduate Admission) या CUET-PG 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। बता दें कि, CUET-PG 2022 आवेदन प्रक्रिया के तहत अब कैंडिडेट्स 10 जुलाई 2022 की शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।
इसके लिए आवेदन के इच्छुक स्टूडेंट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर विजिट कर 10 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन शुल्क (Application Fee) जमा करने की आखिरी तारीख 11 जुलाई 2022 रात 11.50 बजे तक है।
NTA ने नोटिस में ये कहा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एक नोटिस जारी कर ये बातें बताई हैं। NTA की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, अभ्यर्थी CUET-PG के लिए 10 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही ये भी कहा है कि वह आवेदनों में 12 जुलाई 2022 से 14 जुलाई 2022 के बीच रात 11:50 बजे तक बदलाव कर सकता है।
CUET के तहत 66 केंद्रीय विश्वविद्यालय देंगे एडमिशन
जानकारी के मुताबिक, CUET-PG के स्कोर के द्वारा देश के 66 केंद्रीय विश्वविद्यालय (66 Central Universities) के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (Post Graduation Course) में एडमिशन मिलेगा। साथ ही, देश के कई राज्यों के यूनिवर्सिटीज तथा निजी और डीम्ड विश्वविद्यालय (Private and Deemed Universities) भी इसके माध्यम से ही प्रवेश देंगे।
जानें आपको कितना देना होगा आवेदन शुल्क
आपको बता दें कि, इस परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान (Payment of Application Fee) करना होता है। सामान्य श्रेणी (General Category) के छात्रों को इस प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations) में शामिल होने के लिए 800 रुपए शुल्क भुगतान करना होता है। जबकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को (EWS, OBC, SC और ST) प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 550 रुपए का भुगतान करना होगा।
है दिक्कत, तो यहां लें मदद
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को बता दें कि वो इस परीक्षा से जुड़ी अपडेट के लिए एनटीए (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ और https://nta.ac.in/ पर विजिट कर विस्तार से देख सकते हैं। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए अभ्यर्थी NTA हेल्प डेस्क 011- 40759000 पर फोन कर मदद ले सकते हैं।