CUET PG 2022 Registration: सीयूईटी पीजी के आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

CUET PG 2022 : NTA ने CUET PG 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। खबर में जानें अब कब अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।;

Written By :  aman
Update:2022-07-13 20:07 IST

CUET PG 2022 Registration Date Extended

CUET PG 2022 Registration Date Extended : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Examination Agency) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG 2022) प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है। अब इच्छुक उम्मीदवार 18 जुलाई 2022 की शाम 05 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म (Application Form) में 20 जुलाई 2022 तक करेक्शन कर सकते हैं।

बता दें कि, इससे पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2022 थी। आवेदक 19 जुलाई 2022 की रात 12 बजे से पहले आवेदन फीस जमा कर सकते हैं। आवेदन में सुधार के लिए अभ्यर्थियों को 22 जुलाई 2022 तक का समय दिया गया है। इस प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central Universities) में पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के कोर्स के लिए दाखिला दिया जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CUET-PG 2022 के स्कोर के आधार पर देश के 66 सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Central Universities) के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स (Post Graduation Course) में एडमिशन मिलेगा। साथ ही, कई राज्यों के यूनिवर्सिटी, निजी तथा डीम्ड विश्वविद्यालय (Private and Deemed Universities) भी इसके माध्यम से ही दाखिला देंगे।

Tags:    

Similar News