DDU Admission 2022: यूजी-पीजी के विभिन्न कोर्स में प्रवेश के कट-ऑफ जारी
DDU Admission 2022: कट-ऑफ विश्विद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।;
Cut off released to various courses of UG-PG in ddu university gorakhpur (Social Media)
DDU Admission 2022:दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अगले चरण की कॉउंसिल के लिए कट-ऑफ जारी किया है। कट-ऑफ को विश्विद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। छात्रों से अपील है कि वेबसाइट पर कट-ऑफ का अवलोकन कर निर्धारित तिथि और समय पर पहुंचे।
बीएससी कृषि (एग्रीकल्चर)16/09/22
11:00 से 2:00 बजे तक
अनारक्षित वर्ग मुख्य सूची - ऑल कैटेगरी रैंक 203 एवं 80 या इससे अधिक अंक
बीकॉम
16/09/22
12:00 से 1:00 बजे तक
- अनारक्षित प्रतीक्षा सूची - 260 रैंक तक - ओपन रैंक 260 तक
- प्रतीक्षा सूची अन्य पिछड़ा वर्ग 304 रैंक तक- ओपन रैंक 695 तक
- कर्मचारी पाल्य - 01 एवं 02 रैंक तक- ओपन रैंक 194 एवं 1683
एमएससी भौतिकी
15/09/ 2022
(10:00 से 12:00) बजे तक
- अनारक्षित संवर्ग- 84 अंक या अधिक
- अनुसूचित जाति - समस्त
एमएससी भौतिकी प्रथम सेमेस्टर की कक्षाएं 16 सितंबर 2022 से विभागीय समय सारणी के अनुसार संचालित होगी। यह जानकारी प्रो रविशंकर सिंह भौतिकी विभाग ने दिया।
एमए दर्शनशास्त्र
एमए दर्शनशास्त्र, पीजी डिप्लोमा इन योग, एमए इन योग एवं योग सर्टिफिकेट कोर्स ऑन हेल्थ में प्रवेश 15 सितंबर से 16 सितंबर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 2:00 बजे तक दर्शन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष कक्ष में किया जाएगा।
एमए संस्कृत
एमए संस्कृत एवं प्राकृत भाषा विभाग में परास्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा (ज्योतिष वास्तु एंड कर्मकांड) प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-23 के तृतीय चरण में प्रवेश कार्य दिनांक 15 से 16 सितंबर पूर्वाह्न 10:00 बजे से 2:00 बजे तक संस्कृत विभाग में किया जाएगा।
एमए शारीरिक शिक्षा
15/09/2022
(10:00 से 2:00) बजे तक
- सामान्य संवर्ग मुख्य सूची- 64 अंक तक
- अन्य पिछड़ा वर्ग मुख्य सूची - 64 अंक तक
- अनुसूचित जाति मुख्य सूची - 62 अंक तक
- अनुसूचित जनजाति मुख्य सूची - 62 अंक तक ईडब्ल्यूएस मुख्य सूची 64 अंक तक