Delhi University Admission 2021: जल्द जारी होगी डीयू की पहली कट-ऑफ लिस्ट
Delhi University Admission 2021: स्टूडेंट्स का नाम होगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।
Delhi University Admission 2021 : दिल्ली यूनिवर्सिटी ( Delhi University)अपनी पहली कट ऑफ लिस्ट (cut off list) जल्द जारी करने वाला है। यूनिवर्सिटी तीसरी लिस्ट जारी करने के बाद एक स्पेशल कट ऑफ जारी करेगा। स्टूडेंट्स अपना कट ऑफ लिस्ट du.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पहली लिस्ट का कट-ऑफ 100 % के करीब रह सकता है।
अधिकांश विषयों के लिए पहली कट-ऑफ सूची 100% होने की संभावना है, क्योंकि इस वर्ष कक्षा 12 में 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ गई है, जिसमें CBSE के 70,000 छात्र शामिल हैं। हालांकि, 2020 की कट ऑफ सूची के आधार पर, यहां उन विषयों और कॉलेजों की सूची दी गई है, जिन्हें कक्षा 12 में 90% से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्र इसमें भाग ले सकते हैं।
अक्टूबर में जारी हो सकता है DU का कट ऑफ
यूनिवर्सिटी के पहले लिस्ट में जिन स्टूडेंट्स का नाम होगा उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसमें डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, सीट अलॉटमेंट और फीस पेमेंट की प्रक्रिया होगी। लिस्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स के पास एडमिशन लेने के लिए तीन दिन मिलेगा। रिर्पोट के मुताबिक, एडमिशन प्रोसेस चार अक्टूबर को शुरू होगा।
2020 में पांच मेरिट लिस्ट जारी किया गया था
बता दें कि जिन स्टूडेंट्स का नाम पहली मेरिट लिस्ट में नहीं आएगा , उन्हें दूसरी और तीसरी लिस्ट का इंतजार करना चाहिए। डीयू ने पिछले साल 2020 में पांच मेरिट लिस्ट जारी किया था। जिन छात्रों का नाम पहली लिस्ट में आएगा उन्हें एडमिशन के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार रखने होंगे।
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें और रोजगार पाने में उनकी मदद करें। हम आपको नौकरियों से सम्बंधित ताज़ा अपडेट आप तक पहुंचाते रहेंगे। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।