DU: 5 साल जर्नलिज्म कोर्स के सिलेबस की तैयारियां अंतिम चरण में

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में अगले शैक्षणिक सेशन से 5 साल जर्नलिज्म कोर्स के सिलेबस को तैयार करने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। मैत्रेयी कॉलेज की प्रिंसीपल सविता दत्ता की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सिलेबस तैयार करने को लेकर चर्चा हुई।

Update: 2016-11-20 12:10 GMT

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अगले शैक्षणिक सेशन से 5 साल जर्नलिज्म कोर्स के सिलेबस को तैयार करने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। मैत्रेयी कॉलेज की प्रिंसिपल सविता दत्ता की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सिलेबस तैयार करने को लेकर चर्चा हुई।

10 शिक्षकों ने लिया हिस्सा

कमला नेहरू कॉलेज के पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष ज्योति राघवन, लेडी श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष वर्तिका नंदा, और दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स के पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष तरजीत सभरवाल सहित करीब 10 शिक्षकों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें... DU ने बढ़ाई परीक्षा की तिथि, अब 31 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म

एक शिक्षक ने कहा कि जर्नलिस्म के 5 साल कोर्स में अर्थव्यवस्था, मनोविज्ञान जैसे विषयों के हिस्से को किस तरह शामिल हो, जिससे यह कोर्स मौजूदा वक्त की जरूरतों को पूरा कर सके।

शिक्षकों ने क्या कहा?

-बैठक में शामिल हुए शिक्षकों ने बताया कि डीयू के उत्तरी परिसर में 5 साल पत्रकारिता कोर्स का केंद्र स्थापित हो सकता है।

-उनका कहना है कि शुरुआत में इस कोर्स में 30 सीटें होने की संभावना है।

-इसमें एडमिशन 12वीं परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

ये भी पढ़ें... DU का कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग शुरू करेगा शॉर्ट टर्म डिजिटल कोर्स

-इस बारे में फैसला प्रवेश परीक्षा के आधार पर अभी होना बाकी है।

-उल्लेखनीय है कि डीयू के पांच कॉलेजों में अभी पत्रकारिता के ग्रेजुएशन के प्रोग्राम चला रहे हैं।

-अगले वर्ष 5 साल पत्रकारिता कोर्स की शुरूआत के बाद भी इन कॉलेजों में ग्रेजुएशन कोर्स जारी रहेंगे।

Tags:    

Similar News