EDUCATION POLICY 2024: UP में हर जिले में विश्वविद्यालय , MP में पहला गुरुकुल और बिहार में निकलेंगी 12 लाख नौकरियां, देखिए राज्य सरकारें क्या कर रही हैं रोजगार और शिक्षा क्षेत्र में
Education policy 2024: युवा देश का भविष्य हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए देश के विभिन्न राज्यों की सरकारें युवाओं की नौकरी और शिक्षा के लिए बेहतर करने का प्रयास कर रही हैं , वे रोजगार परक प्रशिक्षण को भी बढ़ावा दे रही हैं ताकि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें;
EDUCATION POLICY OF STATES GOVERNMENT: युवाओं के लिए रोजगार और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकारें सजग होती दिख रही हैं I युवाओं के लिए रोजगार और भविष्य में शिक्षा की बेहतर व्यवस्था करना ये कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री का मुख्य एजेंडा हैI इसकी घोषणा कल कई 15 अगस्त को प्रदेश सरकारों द्वारा भी की गयी i किसी प्रदेश में राज्य सरकार की तरफ से युवाओं को बंपर नौकरियां देने का वादा है, कहीं नयी शिक्षा नीति के तरह डिजिटल यूनिवर्सिटी खोलने तो कहीं हर जिले में विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा हैI
UP में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के साथ हर जिले हर विश्वविद्यालय योजना पर कार्य
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस समारोह ने सरकारी नौकरी के लिए निकाली जाने वाली भर्तियों को लेकर चर्चा की I इस विषय पर उन्होंने कहा आने वाले कुछ वर्षों में युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत 10 लाख युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. इसके लिए UP सरकार युवाओं के रोजगार के लिए एक लक्ष्य बनाकर कार्य करेगी I UP के युवाओं को इस तरह प्रशिक्षित किया जायेगा जिससे वे नौकरी के अलावा स्वरोजगार भी शुरू कर सकें. CM योगी आदित्यनाथ ने बताया पिछले 5 साल में UP में पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गयी है. 1.61 लाख युवाओं के लिए रोजगार योजना पर कार्य किया गया हैI UP में तेजी से आगे बढ़ रही शिक्षा व्यवस्था को लेकर कहा समय के साथ UP में शिक्षा पर अच्छा कार्य किया है, जहां एक तरफ प्रदेश में 190 नए राजकीय हाईस्कूल और 58 इंटर कॉलेज संचालित गए हैं वहीं यूपी में एक जिला एक विश्वविद्यालय योजना पर तेजी से कार्य कर रही हैI
MP में बनेगा देश का पहला गुरुकुल एवं डिजिटल यूनिवर्सिटी
मध्य प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल टेक्निक्स पर आधारित यूनिवर्सिटी संचालित करने की बात कही I MP के मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा प्रदेश में जल्द ही डिजिटल यूनिवर्सिटी खुलेगी. सिर्फ यही नहीं अब हम जल्द ही खजुराहो में पारंपरिक कला सिखाने के लिए देश के पहले गुरुकुल की स्थापना करने जा रहे हैं . इसमें युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा I शिक्षा क्षेत्र में MP राज्य में ITI संस्थान को लेकर उन्होंने बताया में अब तक प्रदेश में 22 नई आईटीआई की स्थापना की गई है I उन्होंने आगे चर्चा करते हुआ कहा MP सरकार राज्य में 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से 60 से भी ज्यादा नई इंडस्ट्रीज लगाने जा रही है, जिससे प्रदेश में एक ही वर्ष में 17 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे . आठ महीनों में 11 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा सरकारी पदों को भरने के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है Iबिहार में साल के अंत तक युवाओं को दी जाएंगी 12 लाख नौकरियां