LIVE: दिव्‍यांगों ने लगाई हैंडीक्राफ्ट एग्‍जीबीशन, हाथों हाथ बिक गए प्रोडक्‍ट्स

Update: 2018-11-05 12:54 GMT

लखनऊ: यूपी के दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग की पहल पर इस बार की दीपावली दिव्‍यांगों के लिए उम्‍मीद की एक नई रोशनी लेकर आई है। सोमवार को वेब सिटी मॉल में दिव्‍यांगजन सशक्तिकरण विभाग की प्रेरणा से बचपन केयर स्‍कूल सहित विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय स्‍कूलों के बच्‍चों ने अपने अध्‍यापकों संग हैंडीक्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई। इस मौके पर दिव्‍यांगजन स‍शक्तिकरण विभाग के प्रमुख सचिव महेश गुप्‍ता संग कई अधिकारियों, अध्‍यापकों, गणमान्‍य लोगों और स्‍टूडेंट्स ने शिरकत की।

ये भी देखें: धनतेरस: बाजार में बरेली के झुमके की बढ़ी मांग

हाथों हाथ बिक गए प्रोडक्‍ट्स

इस एग्‍जीबीशन में संयोजक की भूमिका निभा रहे राजेंद्र कुमार ने बताया कि एक दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है। यहां जो भी प्रोडक्‍ट्स लाए गए हैं, उसे बच्‍चों ने खुद तैयार किया है। हम लोगों के दिशा निर्देशन में इन प्रोडक्‍ट्स को तैयार किया गया है। जहां तक बिक्री की बात है, तो करीब 50 से 60 प्रतिशत प्रोडक्‍ट अब तक बिक चुके हैं। इस कमाई से दिव्‍यांग बच्‍चों को एक नई उम्‍मीद मिली है। प्रदर्शनी में आए लोग बच्‍चों के हाथों का कौशल देखकर आश्‍चर्यचकित रह गए। कई प्रोडक्‍ट्स के लिए तो ऊंची बोली तक लगाई गई। इस सबसे बच्‍चे और अध्‍यापक बेहद उत्‍साहित नजर आ रहे हैं।

https://www.facebook.com/newstrack/videos/321885498640242/

Tags:    

Similar News