लखनऊ के इस यूनिवर्सिटी में जल्द ही शुरू होगा भोजुपरी में MA और सर्टिफिकेट कोर्स

डॉ शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी (DSMNRU) में भोजुपरी में जल्द ही एमए और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होगा। इस पर यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की बैठक में शुक्रवार को मोहर लगा दी गई। यूनिवर्सिटी के डेफ कॉलेज में बीवोक इन ग्राफिक्स एंड एनिमेशन डिजाइनिंग कोर्स शुरू होगा। अपलाइड स्टैटिस्टिक के कोर्सेज का नाम बदल कर स्टैटिस्टिक कर दिया है।

Update: 2017-04-22 10:57 GMT

लखनऊ : डॉ शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी (DSMNRU) में भोजुपरी में जल्द ही एमए और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होगा। इस पर यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की बैठक में शुक्रवार को मोहर लगा दी गई। यूनिवर्सिटी के डेफ कॉलेज में बीवोक इन ग्राफिक्स एंड एनिमेशन डिजाइनिंग कोर्स शुरू होगा। अपलाइड स्टैटिस्टिक के कोर्सेज का नाम बदल कर स्टैटिस्टिक कर दिया है।

ये भी पढ़ें... LU एडमिशन 2017: पीजी दाखिला के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म मिलना शुरू, करें आवेदन

इन्हें भी मिली मंजूरी

-नि:शक्त स्टूडेंट्स के लिए प्रस्तावित सेंसरी गार्डन को भी बैठक में मंजूरी दी गई है।

-मोबाइल वर्कशॉप को भी मंजूरी दी गई है।

-बैठक में राष्ट्रीय कला संग्रहालय और मल्टीमीडिया लैब, ऑडियॉलजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथॉलजी लैब बनाने को भी मंजूरी दे दी गई है।

-यह सभी योजनाएं वीसी ने कार्यकाल के चार साल पूरे होने पर शुरू करने की बात कही थी जिन पर अब कार्यपरिषद की मोहर लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें... UP की इस यूनिवर्सिटी में शुरू होगा योग और एनीमेशन कोर्स, अगले सेशन से शुरू होगी पढ़ाई

भर्तियों पर लिए अहम फैसले

-बैठक में यूनिवर्सिटी में होने वाली भर्तियों पर भी कई महतवपूर्ण फैसले लिए गए।

-इसके तहत समूह ग और घ की भर्ती में इंटरव्यू न कराने का निर्णय लिया गया है।

-इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में लिखित परीक्षा के जरिए स्क्रीनिंग की जाएगी।

-यूनिवर्सिटी के शिक्षक कर्मचारी और छात्रों की मदद के लिए विवेकाधीन कोष की स्थापना करने पर सहमती हुई है।

Tags:    

Similar News