इसी हफ्ते से शुरू हो सकती है DU एडमिशन प्रॉसेस, ऐसे होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में संभवत: इसी हफ्ते से एडमिशन प्रक्रियाएं शुरू होने वाली हैं। अगर आप भी डीयू के किसी कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्स में एडमिशन पाने के इच्छुक है तो सबसे पहले एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया समझ लें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही छात्र अपने मनपसंद के कॉलेजों में एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकेंगे।;
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में संभवत: इसी हफ्ते से एडमिशन प्रक्रियाएं शुरू होने वाली हैं। अगर स्टूडेंट्स डीयू के किसी कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्स में दाखिला पाने के इच्छुक है, तो सबसे पहले एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझ लें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही छात्र अपने मनपसंद के कॉलेजों में एडमिशन के लिए फॉर्म भर सकेंगे।
ये भी पढ़ें... DU: बीकॉम ऑनर्स में बदलेगा एडमिशन क्राइटेरिया, छात्रों को मिलेगा बराबर का मौका
दाखिले के लिए डॉक्यूमेंट्स अनिवार्य
-उम्मीदवार की पासपोर्ट साइज फोटो और स्कैंड सिग्नेचर।
-10वीं का सेल्फ अटेस्टेड सर्टिफिकेट (डेट ऑफ बर्थ के लिए)
-सेल्फ अटेस्टेड SC/ST/OBC/PwD/KM/CW सर्टिफिकेट की कॉपी।
ये भी पढ़ें... DU में भर्तियां, 8वीं पास के लिए मौका, 24 अप्रैल तक करें अप्लाई
-इनकम सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी (OBC के लिए अगर आवेदन किया है तो)।
-पिछले तीन साल के स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट की भी अटेस्टेड कॉपी देनी होगी।
-एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी सर्टिफिकेट की अटेस्टेड कॉपी भी लगानी होगी।
आगे की स्लाइड्स में जानें कैसे होगा स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को जानने के लिए यहां आएं...
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस
इस बार डीयू में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है। स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस को जानने के लिए यहां आएं।
-रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अपना पर्सनल लॉग-इन आईडी डालें।
-इस लॉग-इन आईडी का इस्तेमाल पूरे एडमिशन प्रक्रिया के दौरान किया जाएगा।
-इसके बाद आपको दोबारा अपनी कंफर्म ईमेल-आईडी यहां देनी होगी।
-डीयू यूजी एडमिशन 2017 के लिए आपको एक नया पासवर्ड तैयार करना होगा।
-'क्रिएट पासवर्ड' वाले खाली स्थान में आपको यही पासवर्ड डालना है।
ये भी पढ़ें... DU एडमिशन फॉर्म 2017: एप्लिकेशन फीस में हो सकता है इजाफा
-अपना मोबाइल फोन नंबर डालें
-10वीं, 12वीं क्लास में जिस नाम से आपना लिविंग सर्टिफिकेट बना है, वही नाम यहां लिखें।
-इसके बाद अपना मिडल नेम लिखें।
-मसलन अगर आपका नाम विजय कुमार सिंह है तो कुमार आपका मिडल नेम हुआ।
-आपसे लास्ट नेम मांगा जाएगा।
-लास्ट नेम के रूप में आप अपना टाइटल जैसे कि जय कुमार सिंह में सिंह आपका लास्ट नेम हुआ।|
ये भी पढ़ें... DU एडमिशन प्रॉसेस 2017: UG के लिए अगले हफ्ते से शुरू हो सकता है दाखिला
-कैटगरी की लिस्ट में से एक को चुनें।
-लिस्ट में जेंडर का चुनाव करें और जन्म तिथि बताएं।
-राष्ट्रीयता चुनें और इसके बाद अपने माता-पिता या अभिभावक का नाम डालें।
-ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन के वक्त ही आपको कोर्स, कॉलेल, ECA और स्पोर्ट्स कोटा आदि के बारे में बताना होगा. एप्लिकेशन फीस भी ऑनलाइन ही देना होगा।