DU Admission 2017: स्पोर्ट्स ट्रायल शुरू, ये रहा पूरा शेड्यूल
दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के ट्रायल शुरू हो गए हैं। यह ट्रायल 6 जुलाई तक चलेंगे। ट्रायल के बाद डीयू एडमिशन के योग्य छात्रों की एक मेरिट लिस्ट जारी करेगी। यह मेरिट लिस्ट ट्रायल में छात्रों के परफॉरमेंस के आधार पर तैयार होगी। ट्रायल का विस्तृत शेड्यूल डीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।;
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज में स्पोर्ट्स कोटे से एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के ट्रायल शुरू हो गए हैं। यह ट्रायल 6 जुलाई तक चलेंगे। ट्रायल के बाद डीयू एडमिशन के योग्य छात्रों की एक मेरिट लिस्ट जारी करेगी। यह मेरिट लिस्ट ट्रायल में छात्रों के परफॉरमेंस के आधार पर तैयार होगी। ट्रायल का विस्तृत शेड्यूल डीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें... DU Admission 2017: पीजी, एमफिल, पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी
इस दिन होंगे ट्रायल
-फुटबॉल (पुरुष), बास्केटबॉल (पुरुष), वॉलीबॉल (महिला) और जूडो (महिला एवं पुरुष) के ट्रायल 27 जून को होंगे।
-एथेलेटिक्स (महिला एवं पुरुष), क्रोस कंट्री (महिला एवं पुरुष), बॉक्सिंग (महिला एवं पुरुष), केनोयिंग, कायाकिंग और रोविंग (महिला एवं पुरुष), क्रिकेट (महिला), हॉकी (महिला), शूटिंग (महिला एवं पुरुष) के ट्रायल 28 जून को होंगे।
ये भी पढ़ें... DU Admission 2017: पहली कटऑफ जारी, लिस्ट 100% के करीब पहुंचा
पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...
डायरेक्ट एडमिशन
ओलंपिक गेम्स/वर्ल्ड चैंपियनशिप/वर्ल्ड कप/कॉमनवेल्थ गेम्स/एशियन गेम्स/एशियन चैंपियनशिप/साउथ एशियन गेम्स/पैरालिंपिंग गेम्स में भारत की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ियों और एथलीट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में डायरेक्ट एडमिशन दिया जा रहा है। इस बार अभी तक 10 छात्रों के इस तरह से दाखिला दिया गया है।
ये भी पढ़ें... DU में दाखिलों ने पकड़ी रफ्तार, जानिए क्या है एडमिशन ग्राफ
30 मिनट पहले करना होगा रिपोर्ट
-इस बार पिछले 3 सालों में एक टूर्नामेंट कई बार खेलने पर मिलने वाला अतिरिक्त अंक नहीं दिया जाएगा।
-छात्रों को ट्रायल में अपने आवेदन फॉर्म की प्रिंट की गई कॉपी जरूर लेकर आनी होगी।
-छात्रों को ट्रायल के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा।
-बैडमिंटन, बेस बॉल, चेस, हॉकी, सॉफ्टबॉल, हॉकी, स्क्वॉश, शूटिंग, टेबिल टेनिस, टेनिस आदि कुछ खेलों के लिए छात्रों को अपनी स्पोर्ट्स किट लानी होगी।
ये भी पढ़ें... DU Admission 2017: विदेशी भाषा पाठ्यक्रम में दाखिला प्रक्रिया 20 जून से शुरू