DU Admission 2021: दूसरी कट-ऑफ लिस्ट आज होगी जारी, इन कॉलेजों में अभी ही सीट फुल

DU Admission 2021: पहली कट-ऑफ लिस्ट वालों के लिए 8 अक्टूबर तक फीस भुगतान करने का आखिरी दिन था।

Report :  aman
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-10-09 12:02 IST

DU Admission 2021: दूसरी कट-ऑफ लिस्ट आज होगी जारी (social media)

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) शनिवार (9 अक्टूबर) को अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सेज एडमिशन (DU Admission) की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट (Second Cut off List)  जारी करने जा रहा है। इसलिए सभी इच्‍छुक उम्मीदवार जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in और entry.uod.ac.in पर जाकर कट-ऑफ लिस्‍ट देख सकते हैं। आज जारी होने वाली दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत चयनित उम्मीदवार 11 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 13 अक्टूबर रात 11.59 बजे तक एडमिशन ले सकते हैं। 

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय को पहली कट-ऑफ लिस्ट के तहत नामांकन के लिए 60,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। 27,000 से अधिक स्टूडेंट्स ने फीस का भुगतान किया है।  पहली कट-ऑफ लिस्ट वालों के लिए शुक्रवार (08 अक्टूबर) दाखिला के लिए फीस भुगतान करने का आखिरी दिन था। जबकि गुरुवार को डीयू के कॉलेजों के लिए उम्मीदवारों के आवेदनों को मंजूरी देने की अंतिम तिथि थी। विश्वविद्यालय अब बची हुई सीटों के लिए दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी करने के लिए तैयार है। 

तीन दिनों में प्राप्त हुए 60,904 आवेदन  

दिल्ली विश्वविद्यालय ने आंकड़ों को साझा करते हुए बताया है कि तीन दिनों में उन्हें 60,904 आवेदन प्राप्त हुए हैं। गुरुवार (07 अक्‍टूबर) को 14,205 आवेदनों को मंजूरी दी गई थी। जिसके बाद 27,006 स्टूडेंट्स ने फीस का भुगतान किया। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार भी कई कॉलेजों में पहली सूची के तहत कट-ऑफ 100 फीसदी रहा है। कैंडिडेट्स को अलग-अलग कॉलेजों की वेबसाइट पर भी आज जारी होने वाली दूसरी कट-ऑफ देखने का लिंक मिल जाएगा। 

कई टॉप प्रोग्राम में दाखिला हो सकता है बंद

इस वर्ष सभी कॉलेजों के कुल 94 कार्यक्रमों की कट-ऑफ 99 फीसदी या उससे अधिक है। बढ़े हुए बोर्ड परिणामों की वजह से दिल्ली यूनिवर्सिटी को इस साल विभिन्न स्कूल बोर्डों से 100 परसेंट रिजल्ट वाले करीब 9,200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसलिए यह उम्मीद जताई जा रही है कि पहली लिस्ट के बाद ही यूनिवर्सिटी के कई टॉप प्रोग्राम में दाखिला बंद हो सकता है। 

हिंदू कॉलेज में इन प्रोग्राम्स की सीटें हुई फुल

हिंदू कॉलेज, दूसरी लिस्ट में शामिल ज्यादातर साइंस प्रोग्राम सहित पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, हिंदी तथा कुछ अन्य प्रोग्राम में एडमिशन नहीं देगा। इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्य अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरी कट ऑफ लिस्ट में अनारक्षित श्रेणी के लगभग सभी कोर्स बंद रहेंगे। उन्होंने बताया, कि 'हम राजनीति विज्ञान (ऑनर्स), हिंदी (ऑनर्स), इतिहास (ऑनर्स), फिलासफी (ऑनर्स), बीए प्रोग्राम आदि और लगभग सभी साइंस कोर्स में दाखिला बंद कर देंगे। मुझे लगता है कि हमारे पास बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र और बीकॉम (ऑनर्स) में केवल सीटें बची होंगी। 

मिरांडा हाउस में भी ये सीटें भरी

दिल्ली विश्वविद्यालय के एक अहम कॉलेज मिरांडा हाउस में भी राजनीति शास्त्र, रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री), भौतिकी (फिजिक्स) और जीव विज्ञान (जूलॉजी) कोर्सेज के लिए दूसरी कट ऑफ नहीं होगी। हालांकि, समाजशास्त्र (सोशियोलॉजी), इतिहास (हिस्ट्री), अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) तथा बीए प्रोग्राम के कुछ कॉम्बिनेशन जैसे कोर्स में सीटें बची रहेंगी। आपको बता दें कि  मिरांडा हाउस को शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश के प्रतिष्ठित कॉलेज का दर्जा प्राप्त है। यह कॉलेज डीयू के चुनिंदा कॉलेजों में से एक है।

Tags:    

Similar News