DU में प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू, नवंबर से आएंगी कंपनियां

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2016-17 में बड़ी कंपनियों में जॉब पाने वाले और इंटर्नशिप के लिए रास्ते खुल गए हैं। आपको बता दें कि डीयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट से पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 अक्तूबर से शुरू हो गई है। इसके तहत डीयू के यूजी और पीजी स्तर के लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स और किसी विभाग में रिसर्च कर रहे स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के जरिए यूजी स्तर के पहले और दूसरे साल और पीजी स्तर के पहले साल के स्टूडेंट्स इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Update: 2016-10-16 14:31 GMT

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2016-17 में बड़ी कंपनियों में जॉब पाने वाले और इंटर्नशिप के लिए रास्ते खुल गए हैं। आपको बता दें कि डीयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल ने प्लेसमेंट से पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 अक्तूबर से शुरू हो गई थी।

रजिस्ट्रेशन का आवेदन शुल्क

-डीयू के यूजी और पीजी स्तर के लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स और किसी विभाग में रिसर्च कर रहे स्टूडेंट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

-रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस के जरिए यूजी लेवल के पहले और दूसरे साल और पीजी स्तर के पहले साल के स्टूडेंट्स इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

-रजिस्ट्रेशन करने के लिए सामान्य/ओबीसी वर्ग के स्टूडेंट्स को 100 रुपए और एससी/एसटी छात्रों को 50 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।

नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन

-दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) छात्रों के व इंटर्नशिप के लिए पंजीकरण नि:शुल्क है।

-छात्र https://placement.du.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद एक ऑनलाइन ही आईडी कॉर्ड बनकर आएगा।

-इसमें छात्रों को अपना फोटो लगाकर इसे अपने विभागाध्यक्ष और कॉलेज प्रिंसिपल से प्रमाणित कराना होगा।

-हर प्लेसमेंट सेशन में इस आईडी कॉर्ड को दिखाना पड़ेगा।

नवंबर से कंपनियों का प्लेसमेंट

-प्रशासन इस बार भी प्लेसमेंट के लिए बड़ी कंपनियों से बात कर रहा है।

-प्लेसमेंट के लिए नवंबर से कंपनी आना शुरू होंगी।

-मालूम हो कि बीते सत्र 2015-16 में 8 से 10 हजार स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे।

-इसमें से करीब 3000 छात्रों को जॉब ऑफर हुए थे।

-इस सेशन में भी छात्रों को अच्छे ऑफर मिलने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News