DU में छात्रों को मिल सकती है राहत, 4 जुलाई तक एडमिशन की डेट बढ़ने की है संभावना
नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में 30 जून को कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन प्रॉसेस के पहले और दूसरे दिन छात्रों को तकनीकी समस्या झेलनी पड़ी। शनिवार को आखिरी दिन के कारण फीस भुगतान की परेशानी के चलते कई स्टूडेंट्स का एडमिशन पूरा नहीं हो पाया।
अब इस परेशानी के कारण 4 जुलाई तक एडमिशन जारी रखने की मांग होने लगी है। हालांकि इस मामले पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन ऐसी संभावना है कि छात्रों को राहत मिल सकती है।
-ऐसे में छात्रों के साथ छात्र संगठन भी चाहते हैं कि सोमवार को भी दाखिले का अवसर छात्रों को दिया जाए।
-एबीवीपी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक साकेत बहुगुणा के मुताबिक तकनीकी खामी का भुगतान छात्र करें यह बिल्कुल सही नहीं है। उनकी मांग है कि 4 जुलाई को पहली कट ऑफ के दाखिले लिए जाएं।
-इस मामले को लेकर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने डीन स्टूडेंट वेलफेयर से मुलाकात कर राहत की मांग की।
-ऐसे में एडमिशन पोर्टल में बदलाव किया जाए और स्टूडेट्स को दाखिले के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए।
-दरअसल, एससी-एसटी व ओबीसी छात्र सामान्य श्रेणी की कट ऑफ जगह बनाने के बाद दाखिले से वंचित हुए हैं।