DU ADMISSION 2024: DU के स्पॉट राउंड 1 के लिए 24 सितंबर तक जमा करें फीस, जानें पूरी डिटेल
DU ADMISSION 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पॉट राउंड के लिए सीट आवंटन स्वीकृति शुल्क जमा करने की तिथि जारी कर दी गयी है;
Written By : Garima Shukla
Update:2024-09-23 10:55 IST
DU ADMISSION 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) द्वारा 21 सितंबर को स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्पॉट राउंड-1 का सीट आवंटन रिजल्ट घोषित कर दिया गया था I 22 सितम्बर मध्य रात्रि 12 बजे तक सीट आवंटन स्वीकृति स्वीकार करने की अंतिम तिथि थी I DU द्वारा 24 सितम्बर तक सीट आवंटन के लिए निर्धारित स्वीकृति शुल्क भुगतान की तिथि सुनिश्चित की गयी है I