DU Graduate and post Graduate: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम होगा शुरू यहां जानें पूरी डिटेल
DU Programme स्नातक के लिए एक वर्षीय प्रोग्राम शुरू करने की लिए योजना बना रहा है. जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा इस विषय पर 27 दिसंबर को चरचा होगी.
Delhi University Programme 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय 2026 से एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम शुरू करेगा। निर्देश अनुसार 27 दिसंबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इस कार्यक्रम की शुरवात की जाएगी. . एक वर्षीय पाठक्रम की कुछ शिक्षकों द्वारा आलोचना की गयी है उनका कहना है कि इस विषय में जल्दी की जा रही है हालांकि अभी DU में पहले ही चार वर्षीय का स्नातक कार्यक्रम शुरू किया गया है जिसका तृतीय सत्र अभी संचालित हो रहा है
वर्तमान में संचालित है ये कार्यक्रम
वर्तमान में संचालित कार्यक्रम.के अंतर्गत चार साल कोई ग्रेजुएट प्रोग्राम पूरा करने वाले अभ्यर्थी एक वर्ष साल का पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।
नई पाठ्यक्रम योजना होगी शुरू
डीयू नई पाठ्यक्रम प्रणाली को लागू करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें एक साल और दो साल के पीजी कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम विकसित करने की योजना पर कार्य चल रहा है दिल्ली यूनिवर्सिटी इस नये प्रोग्राम की शुरुवात करने हेतु शीघ्रता के साथ कार्य कर रहा है जिसमें एक वर्ष और दो वर्ष दोनो ही पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम हेतु अलग-अलग पाठ्यक्रम विकसित किए जा रहे हैं।
ये होंगे क्रेडिट अंक
एक वर्षीय पीजी कोर्स के अंतर्गत , स्टूडेंट प्रति सेमेस्टर 22 क्रेडिट अर्जित करेंगे, डिग्री के लिए कुल 44 क्रेडिट होंगे। दो साल के पाठ्यक्रम के लिए, छात्र 88 क्रेडिट प्राप्त करेंगेयूजीसी के मानकों के मुताबिक दो साल की डिग्री का लेवल 6.5 होगा, जबकि एक साल की डिग्री का लेवल 7 होगा.