Education News: अब चार बार से अधिक नहीं दे सकेंगे NEET-UG परीक्षा!

Education News: केंद्र सरकार राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2025 से छात्रों को अनगिनत बार परीक्षा देने का ऑप्शन समाप्त करने की तैयारी में है। बता दें कि पहले आयोजित होने वाले अखिल भारतीय प्री मेडिकल टेस्ट के समय अभ्यर्थी तीन बार ही परीक्षा दे सकते थे।;

Report :  Abhishek Mishra
Update:2024-10-31 10:29 IST

Education News : (Pic:Social Media)

Education News: मेडिकल फील्ड में करियर बनाने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बुरी खबर है। छात्र अब नीट यूजी परीक्षा सिर्फ तीन से चार बार दे सकेंगे अभी तक परीक्षा देने पर कोई पाबंदी नहीं थी। अभ्यर्थी अनगिनत बार परीक्षा दे सकते थे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने पहली रिपोर्ट में सरकार से यह सिफारिश की है। सरकार द्वारा अभी इस पर कोई फैसला नहीं आया है।

अनगिनत बार नहीं दे सकेंगे नीट

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सरकार को रिपोर्ट भेजी है। जिसमें नीट परीक्षा को तीन से चार बार तक सीमित करने की सिफारिश हुई है। केंद्र सरकार राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2025 से छात्रों को अनगिनत बार परीक्षा देने का ऑप्शन समाप्त करने की तैयारी में है। बता दें कि पहले आयोजित होने वाले अखिल भारतीय प्री मेडिकल टेस्ट के समय अभ्यर्थी तीन बार ही परीक्षा दे सकते थे।

लीक मामलों पर अंकुश लगाने की तैयारी

नीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने के बाद से ही राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी लीक मामलों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास में लगी है। इसी क्रम में केंद्र सरकार को यह सिफारिश भेजी गई है। सूत्रों के अनुसार ऑफलाइन माध्यम में पेन-पेपर से परीक्षा के कारण प्रश्नपत्र लीक होने के मामले देखने को मिले। दूर पढ़ने वाले सेंटरों पर काफी समय पूर्व ही प्रश्नपत्र भेजना होता है। जिससे लीक की संभावना अधिक बढ़ जाती है।

Tags:    

Similar News