ICAI CA Final Result 2024: सीए का फाइनल रिजल्ट किस दिन जारी किया जाएगा, ऐसे चेक करे रिजल्ट
ICAI CA Final Result 2024: सीए इंटर व फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला हैं, ICAI के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने एक्स यानि ट्वीटर पर इसकी जानकारी साझा की हैं,
ICAI CA Final Result 2024: सीए इंटर व फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने वाला हैं। सीए इंटर व फाइनल के रिजल्ट की तारीख जारी कर दी गई हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया यानि ICAI के सीसीएम धीरज खंडेलवाल ने एक्स यानि ट्वीटर पर इसकी जानकारी साझा की हैं। उन्होंने बताया कि सीए इंटर व फाइनल का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।
ICAI CA Final व Inter परीक्षा का रिजल्ट 9 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट -caresults.icai.org या icai.nic.in पर जाकर स्कोरकोर्ड चेक कर सकते हैं। ICAI CA इंटरमीडिएट व फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे।
सीए नवंबर सेशन के लिए ICAI CA फाउंडेशन 2024 परीक्षा 24,26, 28 व 30 दिसंबर को आयोजित की गई थी। इसके बाद CA इंटरमीडिएट के ग्रुप 1 की परीक्षाएं 2,4, 6 व 8 नवंबर 2023 को आयोजित किया गया था। तो वहीं 10,13. 15 नवंबर को भी परीक्षाएं आयोजित की गई थी। ग्रुप 2 के लिए 17 नवंबर 2023 को सीए फाइनल परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 1,3,5 व 7 नवंबर को व ग्रुप 2 के लिए 9,11,14 व 16 नवंबर को आयोजित की गई थी।
रिजल्ट के साथ,बोर्ड टॉपर्स की सूची भी जारी करेगा, जिसमें परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम का उल्लेख होगा। परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को सीए रैंक प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।
ऐसे चेक करे CA Final Result 2024-
- सीए इंटर व फाइनल का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट caresults.icai.org या icai.nic.in पर जाए।
- होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ Latest Notifications लिंक पर क्लिक करे।
- इसके बाद के लिंक ICAI CA Final Result or ICAI CA Inter Result 2023 पर क्लिक करे।
- अगले पेज पर के लिंक Check Result पर क्लिक करे।
- इसके बाद Application Number और Date of Birth से लॉगिन करें.
- फिर रिजल्ट का प्रिंट ऑउट निकाल ले।
साभार- Apna Bharat