UP Police कांस्टेबल के पदो पर कैसे होगा चयन व किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत जानिए
UP Police Constable Selection Process: यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी व कैसे होगा चयन पढ़े पूरा डिटेल्स..
UP Police Constable Bharti 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल की नई भर्तियों (UP Police Constable Recruitment 2023) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड यानि UPPRPB की तरफ से आवेदन फॉर्म का लिंक एक्टिव कर दिया गया हैं। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार वैकेंसी डिटेल्स व डॉक्यूमेंट्स के बारे में अच्छे से समझ ले। इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए 16 जनवरी 2024 तक का समय हैं। आवेदन करने से पहले डॉक्यूमेंट्स की डिटेल्स भी देख ले।
यूपी पुलिस कांस्टेबल डॉक्यूमेंट्स-
- हाईस्कूल पास की मार्कशीट
- इंटरमीडिएट पास की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड या राशन कार्ड की कॉपी)
UP Police Constable Selection Process-
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल चयन प्रक्रिया में पहला चरण वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा हैं। इस परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे की हैं। भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में पहुँचने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यकत योग्यता अंक प्राप्त करने होंगे। इस परीक्षा में कुल 150 सवाल होंगे। हर सवाल के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। ऐसे में पूरा पेपर 300 अंकों का होगा। रिजल्ट के साथ-साथ कैटेगरी वाइज कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी।
पहले चरण में लिखित परीक्षा पास करने के बाद आवेदकों को अपने डॉक्यूमेंट वेरिफाई कराने होंगे। रजिस्ट्रेशन के समय जो डॉक्यूमेंट्स जमा किया जाएगा. उन्हें सभी आवेदकों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के दौरान प्रस्तुत करना होगा। अन्य जानकारी के लिए नोटिस चेक करे।
संभार- Apna Bharat