UGC NET Result 2024: यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट की डेट टली, एनटीए ने जारी किया नोटिस

UGC NET Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार पहले परिणाम 17 जनवरी 2024 को जारी किया जाना था लेकिन अब तारीखो में किया गया बदलाव, एनटीएन जारी की नोटिस;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-01-18 14:52 IST

UGC NET Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार पहले परिणाम 17 जनवरी 2024 थी। हालांकि, एनटीए ने तकनीकी कारणों के चलते परिणाम घोषित किए जाने को फिलहाल स्थगित कर दिया है। उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल ugcnet.nta.ac.in व NTA की वेबसाइट, nta.ac.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ( NTA) द्वारा नतीजों की 17 जनवरी 2024 को घोषणा के कार्यक्रम को फिलहाल स्थागित कर दिया है। एजेंसी ने इस संबंध में अधिकारिक जानकारी आज 18 जनवरी 2024 को साझा करते हुए कहा कि तकनीकी कारण के चलते परिणाम 17 जनवरी को नहीं अब बाद में घोषित किया जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल ugcnet.nta.ac.in व NTA की अधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।

बता दें कि पहले इस परीक्षा का रिजल्ट 10 जनवरी को जारी किया जाना था लेकिन बाद में परिणाम जारी करने की डेट बदल दी गई। जारी की गई डेट के अनुसार यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा के परिणाम 17 जनवरी 2024 को जारी किया जाएगा। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का आयोजन एनटीए की तरफ से देशभर के 292 शहरों में किया गया था व एग्जाम में लगभग 9,45,918 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

कुल 83 विषयों के लिए यूजीसी नेट की परीक्षा 6 दिसंबर से 19 दिसंबर 2023 तक चली थी। एनटीए ने 3 जनवरी 2024 को प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी व आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को 5 जनवरी 2024 तक का समय दिया था। आपत्ति दर्ज कराने वाले अभ्यार्थियों से एक निर्धारित शुल्क भी लिया गया था।

ऐसे डाउनलोड करे यूजीसी नेट रिजल्ट 2024-

  • यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज ओपन होने के बाद यूसीजी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद मांगे गए विवरण को दर्ज कर सबमिट कर दे।
  • जिसके बाद स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अंत में इसका प्रिंट ऑउट निकाल ले।

NTA Helpline (एनटीए हेल्पलाइन)-

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए हेल्पलाइन जारी की थी। उम्मीदवार 011 - 40759000 /011 - 69227700 पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

                                                                                                                                             साभार- Apna Bharat 

Tags:    

Similar News