लखनऊ: जब कोई भी व्यक्ति किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करता हैं तो वहां सबसे पहले हमारे रिज्यूमे (सीवी) की मांग होती है। आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं कि आपकी C.V कैसी होनी चाहिए जिससे कि सामने वाला व्यक्ति उसे पढ़कर अट्रैक्टिव हो जाय। इसलिए हमारा रिज्यूमे ज्यादा आकर्षक और प्रभावशाली होना चाहिए।
इन 5 बातों का रखें ध्यान
पर्सनल इंफोर्मेशन
रिज्यूम में सबसे पहले अपना नाम, पता, नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। यह जानकारी भी हमारी पर्सनल इनफार्मेशन का ही हिस्सा है। गैप या स्पेस का विशेष ध्यान रखें।
ऑब्जेक्टिव
यह सबसे ज्यादा जरूरी ऑप्शन होता है। सबसे पहले कंपनी में किसी भी व्यक्ति का ऑब्जेक्टिव ही पढ़ा जाता है। इसमें लिखते हैं कि हम जॉब क्यों करना चाहते हैं। दो से तीन लाइनों में एक अच्छा सा ऑब्जेक्टिव हमारे रिज्यूमे में लिखा होना चाहिए। जो कि सीवी में चार चांद लगाने का काम करता है।
शैक्षिक योग्यता
इस सेक्शन में आप अपनी शैक्षिक योग्यता के अलावा विशेष योग्यताओं के बारे में बताते हैं। इस सेक्शन में स्नातक परास्नातक या डिप्लोमा कोर्स आ सकता है। यदि आपने एक वर्ष का कोर्स किया है या कोई अन्य कोर्स के लिए परीक्षा दी है तो आप इन सभी को अपने रिज्यूम में जोड़़ सकते है। इसके लिए आप पेपर में एक टेबल बना सकते है। इसमें आप शैक्षिक योग्यताओं से सम्बंधित पूरी जानकारी दे सकते है। डिविजन के साथ अपनी परसेंटेज भी दर्ज कर सकते हैं।
अनुभव भी करें साझा
इस सेक्शन में आप अपने पुराने जॉब का अनुभव बता सकते हैं कि आपने किस वर्ष में जॉब की शुरुआत की, किस पद के लिए भर्ती हुए, आपके टास्क और प्रोजेक्ट्स क्या हैं। साथ ही आप अपने ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी दे सकते हैं। याद रखें जानकारी सिर्फ उन्हीं चीजों की दें, जिनके दस्ताबेज या सर्टिफिकेट आपके पास हों।
एक्सट्रा एक्टिविटीज (अन्य गतिविधियां)
इस सेक्शन में आप अपनी अन्य गतिविधियों के बारे में बता सकते है। जैसे – भाषण, डांस, खेल-कूद, वाद-विवाद या कोई अन्य प्रतियोगिता के सर्टीफिकेट आदि। साथ ही आपने कोई पुरस्कार प्राप्त किया हो तो आप यहां जोड़ सकते हैं।