KVS Admission 2021: कल से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन, जल्दी करे आवेदन

देश के सबसे जाने-माने स्कूल केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) दिल्ली संभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एडमिशन कल से...

Update: 2021-03-31 09:49 GMT

KVS (PC: social media)

लखनऊ: देखते ही देखते सारे बच्चों का स्कूल खत्म हो गया और नए क्लास में जानें के लिए सब रेडी भी है। ऐसे में अगर आपको अपने बच्चे का एडमिशन किसी और स्कूल में कराना है तो आपके लिए हम बहुत अच्छी खबर लाये हैं। देश के सबसे जाने-माने स्कूल केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) दिल्ली संभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में एडमिशन कल से होंगे।

उम्मीदवार kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरे। केंद्रीय विद्यालय संगठन में रजिस्ट्रेशन लिंक सुबह 10 बजे से खुलेगा और 19 अप्रैल तक पैरेंट्स अपने बच्चे का रजिस्ट्रेशन पहली क्लास में करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 19 अप्रैल 2021 है। पहली क्लास में एडमिशन के लिए पैरेंट्स को बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। आप फॉर्म ऐसे फिल कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।

इसके बाद होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

अगर पहली बार यूजर हैं तो आपको साइन इन करना होगा ।

अब इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म और एप्लीकेशन फीस भरें।

सब्मिट करें और फॉर्मकी कॉपी भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

ऊपरी कक्षाओं में एडमिशन के लिए 8 अप्रैल से पंजीकरण

वहीं KVS के विद्यालयों में कक्षा 2 व इससे ऊपरी कक्षाओं में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस 8 अप्रैल सुबह 8 शुरू होगा। अभिभावक 15 अप्रैल शाम 4 बजे तक स्कूल में जाकर पंजीकरण करा सकेंगे। KVS ने स्पष्ट किया है कि सीटें खाली होने पर ही कक्षाओं में बच्चों का एडमिशन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News