Google Internship 2024: गूगल दे रहा इंटर्नशिप का मौका, जानें क्या है योग्यता
Google Internship 2024: जो भी अभ्यर्थी google के लिए internship करने के योग्य हैं वे 2025 से आवेदन कर सकते हैं;
Google Internship 2024: गूगल युवाओं के लिए इंटर्नशिप करने का शानदार अवसर लेकर आया है.दरअसल Google PHD से संबंधित स्टूडेंट्स को विंटर इंटर्नशिप करने का मौका दे रहा है। जो भी अभ्यर्थी और योग्य कैंडिडेट्स अधिकृय वेबसाइट google.com/about/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्नशिप नाम की इस इंटर्नशिप केडिडेट्स चुनौतीपूर्ण टेक्निकल प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2025 निर्धारित की गयी है। अंतिम तिथि निकल जाने के बाद यदि आवेदन कार्यरत हैं तो फॉर्म निरस्त हो जाएगा । यह एक paid Internship है, जो कि 12 से 14 हफ्ते तक संचालित रहेगी ।
क्या है योग्यता
कैंडिडेट्स जो भी इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके के पास सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या संबंधित टेक्निकल फील्ड में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए।
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में अनुभव होना भी जरूरी hai। इसके अतिरिक्त कैंदुडेट्स के पास एनसाओ का में लैंग्वेज में सी/सी++, जावा, या पायथन में कोडिंग की जानकारी होनी अनिवार्य है.योग्यता से संबंधित विस्तृत जानकारी भी वेवसाइट ओर दी गयी है जो भी कैंडिडेट्स इस इंटर्नशिप हेतु अप्लाई करना चाहते हैं वे official जानकारी ले सकते हैं
कैसे होंगी इंटर्नशिप
निर्देशानुसार यह Internship जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी। इसकी अवधि 22 से 24 सप्ताह तय की गयी होगी। इंटर्नशिप के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन बेंगलुरु, कर्नाटक, हैदराबाद, तेलंगाना आदि मे से किसी एक स्टेट मे होगा । ज्यादा इनफार्मेशन के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें