GATE 2020 के लिए जल्दी भरें फॉर्म, रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन कल

इंजीनियरिंग कोर्सेज दाखिले के लिए गेट परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके जरिये स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और कोई कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। जानिए क्या है GATE 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस।

Update: 2023-05-30 09:52 GMT

नई दिल्ली: अगर आपने भी ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानि GATE 2020 की परीक्षा के लिए अभी तक फॉर्म नहीं भरा है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कल यानि 24 सितंबर GATE 2020 का आवेदन फॉर्म भरने का लास्ट दिन है।

यह भी पढ़ें: चिन्मयानंद केस: रेप पीड़िता भी हो सकती है गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

बता दें, इंजीनियरिंग कोर्सेज दाखिले के लिए गेट परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके जरिये स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और कोई कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। जानिए क्या है GATE 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस।

यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने टी20 क्रिकेट में किया धमाल, अभी तक इनके नाम थी ये उपलब्धि

GATE 2020 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – gate.iitd.acin पर जाएं।
  • "gate online application portal click here" पर क्लिक करें।
  • "register here" लिंक पर क्लिक करें।
  • फॉर्म आपके सामने होगा।
  • जिसमें मांगी गई सभी प्रकार की जानकारियां भरें।
  • फिर फीस भर दें। भविष्य के लिए आप फॉर्म का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन फीस

  • जनरल: 1500 रुपये
  • महिलाएं: 750 रुपये
  • SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवार: 750 रुपये

इस दिन होगी परीक्षा

गेट 2020 की परीक्षा का आयोजन IIT दिल्ली की ओर से किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 1, 2, 8 और 9 फरवरी को किया जाएगा।

ये है पैटर्न

कंप्यूटर आधारित होती है यह परीक्षा। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न या MCQ के सवाल पूछे जाएंगे। कुल तीन घंटे के लिए आयोजित इस परीक्षा में 65 सवाल पूछे जाते जाएंगे, जोकि 100 मार्क्स के होंगे। परीक्षा में दो सेक्शन होते हैं। पेपर में सामान्य योग्यता (15 अंक), इंजीनियरिंग मैथेमेटिक्स (10-13 अंक) और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्र के प्रश्न होंगे।

Tags:    

Similar News