हिंदुस्तान यूनिलीवर करने जा रहा है छंटनी, जानिए क्या है कारण
भारत की बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने जॉब में कटौती करने की योजना बनाई है। इसकी डच पैरंट कंपनी ने गुरुवार को बिजनस समीक्षा की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने बटर और मारग्रेन के बिजनस से बाहर निकलने का भी फैसला किया है। जॉब में कितनी कटौती होगी, इसके बारे में अप्रैल के लास्ट में ही मालूम पड़ेगा।
नई दिल्ली : भारत की बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने जॉब में कटौती करने की योजना बनाई है। इसकी डच पैरंट कंपनी ने गुरुवार को बिजनस समीक्षा की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने बटर और मारग्रेन के बिजनस से बाहर निकलने का भी फैसला किया है। जॉब में कितनी कटौती होगी, इसके बारे में अप्रैल के लास्ट में ही मालूम पड़ेगा।
क्या कहना है वरिष्ठ एग्जिक्युटिव्स का ?
इससे जुड़े वरिष्ठ एग्जिक्युटिव्स का कहना है कि छंटनी और नई हायरिंग में कटौती 10 से 15 फीसदी होगी। कंपनी की 2015-16 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, भारत में स्थित कंपनी की अलग-अलग फैक्ट्रियों और ऑफिसों में 1,500 मैनेजरों सहित 18,000 कर्मचारी काम करते हैं।
ये है कारण
-नौकरियों में कटौती पैरंट कंपनी यूनिलीवर की प्रॉफिट को बढ़ाने का हिस्सा है।
-दरअसल, यूनिलीवर की कॉम्पेटिटिव कंपनी क्राफ्ट हेंज ने फरवरी में कंपनी को खरीदने की कोशिश की थी।
-इसके बाद से यूनिलीवर के लिए आवश्यक हो गया कि अपने पोर्टफोलियो में कटौती करे।
-फिर कॉस्ट कटिंग के जरिए अपनी कंपनी के लाभ को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करे।