HP TET 2024 : हिमांचल प्रदेश के हैं नागरिक इस प्रवेश पात्रता परीक्षा के लिए करेँ आवेदन, शिक्षक बनने की राह होगी आसान
HPTET 2024: हिमांचल प्रदेश पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं.पंजीकरण के लिए अनिवार्य योग्यता तय की गयी है
Hp TET 2024: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नवंबर सत्र के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की प्रारम्भ कर दी गयी है. जो भी कैंडिडेट्स इंट्रेस्टेड हैं वे सभी अधिकृत वेबसाइट hpbose.org के माध्यम से एचपी टीईटी 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं.आ
आवेदन की अंतिम तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2024 तय की गयी है. विलम्ब शुल्क के साथ अभ्यर्थी 600 रुपये शुल्क के साथ 21 अक्टूबर तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं. फॉर्म मे सुधार की प्रक्रिया भी संचालित होगी. 22 से 24 अक्टूबर तक ऑनलाइन एप्लीकेशन सुधार किया जा सकेगा. कोई त्रुटि होने पर संशोधन करके एप्लीकेशन सुरक्षित कर सकते हैं.
परीक्षा कार्यक्रम
एचपी टीईटी 2024 नवंबर परीक्षा 15, 17, 24 और 26 नवंबर को संचालित की जाएगी. एचपीटीईटी हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक के रूप में भर्ती के लिए एक अनिवार्य पात्रता परीक्षा है. इस परीक्षा मे उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.य
विषय वार परीक्षा तिथियां
जेबीटी टीईटी और शास्त्री टीईटी - 15 नवंबर तक सम्पन्न की जाएगी.
टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी और टीजीटी (मेडिकल) टीईटी - 17 नवंबर आयोजित होगी.
टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टीईटी और भाषा शिक्षक टीईटी - 24 नवंबर को संचालित होंगी.
पंजाबी टीईटी और उर्दू टीईटी - 26 नवंबर तक नियोजित होगी
परीक्षा पद्धति
परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक तय होगा. इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य अभ्यर्थी न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे, जबकि आरक्षित वर्ग और पीएचएच (यूआर समेत) कैंडिडेट्स को क्वालिफाई करने के लिए 55 प्रतिशत अंक हासिल करने जरूरी हैं .