HSSC ने ग्रुप 'डी' की लिखित परीक्षाओं के तारीख का किया ऐलान, पढ़ें डिटेल

Update: 2018-10-12 04:09 GMT

नई दिल्‍ली: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप डी की लिखित परीक्षाओं के तारीख का ऐलान किया है। ये एग्‍जाम नवंबर में 10, 11, 17 और 18 तारीख को होंगे। बता दें कि आयोग ने इससे पहले भर्ती विज्ञापन अप्रेल में जारी किया था।

प्रथम बैच के लिए लिखित परीक्षा 10 और 11 नवंबर से होंगे। इन एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड 29 अक्‍टूबर, 2018 को जारी होंगे। और द्वतीय बैच के एग्‍जाम 17 और 18 नवंबर को होंगे। इसके लिए एडमिट कार्ड 7 नवंबर, 2018 को जारी होंगे।

महत्वपूर्ण जानकारी

इस परीक्षा में मल्‍टीपल चॉइस के 90 सवाल होंगे। ये सभी सवाल हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट दिए जाएंगे। ये दो भाग में होंगे इनमें 75 प्रतिशत फीसदी जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्‍स, साइंस, इंग्लिश, हिंदी और संबंधित विषय से होंगे। वहीं 25 फीसदी इतिहास, करंट अफेयर्स, लिटरेचर और जियोग्राफी, सिविक्‍स आदि विषयों से होंगे। वहीं सोशियो-इकॉनमिक संबंधित विषय के 10 अंक होंगे।

Tags:    

Similar News