गरीब मुस्लिम छात्र यहां से करें कोर्स, कुछ को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

Update:2016-04-05 17:39 IST

लखनऊ: हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से बादशाह मोहम्मद अली शाह कौशल प्रशिक्षण योजना शुरू की गई है। लखनऊ जनपद में इस योजना का लाभ उन स्टूडेंट्स को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 90 हजार से कम है।

इंटर पास होना अनिवार्य

-इस योजना के तहत कंप्‍यूटर ट्रेनिंग से संबंधित स्टूडेंट्स को 12वीं पास होना जरूरी है।

-अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में एडमिशन के लिए हाई स्कूल पास होना आवश्यक है।

-इसमें स्टूडेंट्स के लिए कंप्‍यूटर ट्रेनिंग और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स दोनों ही प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है।

डीएम ने क्या कहा ?

-डीएम राजशेखर ने बताया कि इसका उद्देश्य गरीब परिवार के स्टूडेंट्स को रोजगारपरक शिक्षा देना है।

-ट्रस्ट की ओर से शिया समुदाय के 50 प्रतिशत एवं अन्य वर्ग के 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स को प्रतिवर्ष प्रशिक्षित किया जाता है।

-इसके अंतर्गत जरदोजी प्रशिक्षण के लिए 30, टेलरिंग, फैशन डिजाइनर और ब्यूटीशियन की 30-30 स्टूडेंट्स को शामिल किया जाएगा।

-कंप्यूटर ट्रेनिंग के लिए 100 स्टूडेंट्स और अंग्रेजी स्पीकिंग कोर्स के लिए 50 छात्रों को बादशाह प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उत्तीर्ण छात्रों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

राजशेखर ने बताया कि विभिन्न मान्यता प्राप्त बोर्ड जैसे यूपी बोर्ड, सीबीएससी, आईसीएससी/आईएससी के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 10 स्टूडेंट्स को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

Tags:    

Similar News