IBPS 2017: ऑफिसर स्केल I, II, III मेन एग्जाम का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर स्केल मेन एग्जाम के रिजल्ट घोषित हो गए है। कैंडिडेट्स ऑफिसर स्केल I, II, III की मेन परीक्षा के परिणाम आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने ऑफिसर स्केल मेन एग्जाम के रिजल्ट घोषित हो गए है। कैंडिडेट्स ऑफिसर स्केल I, II, III की मेन परीक्षा के परिणाम आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि आरआरबी (CRP RRBs VI ) और ग्रुप 'ए' ऑफिसर (स्केल 1, 2 और 3), ग्रुप 'बी' ऑफिस असिस्टेंट की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा सितंबर और नवंबर के बीच हुई थी। मेन परीक्षा बीते 5 नवंबर, 2017 को हुई थी।इससे पहले रिजल्ट 25 नवंबर, 2017 को जारी होने की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन नतीजे 23 नवंबर को ही जारी कर दिए गए।
ये भी पढ़ें... JSSC: PGT के लिए 3010 पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
बता दे कि परीक्षा का आयोजन हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में किया गया था। इसमें रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर नॉलेज और हिंदी या इंग्लिश में से कोई एक भाषा शामिल थी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
-कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
-RRB CWE VI के लिंक पर क्लिक करें।
-इसके बाद 'ऑनलाइन मेन एग्जाम रिजल्ट स्टेटस फॉर CWE RRB ऑफिसर स्केल I' या 'ऑफिसर स्केल II' या 'ऑफिसर स्केल III' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें।
-फिर डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
-फिर डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।