IIFM से मैनेजमेंट करने का मौका, CAT-XAT स्कोर के आधार पर होगा चयन
किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है। संस्थान में छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का भी प्रावधान है जो कि परफॉर्मेंस के आधार पर दी जाएगी। कोर्स में परफॉरमेंस के आधार पर 20 फीसदी छात्रों का सेलेक्शन होगा। कैंडिडेट्स को पांच हजार रुपये प्रति माह की मेरिट स्कॉलरशिप मिलेगी।;
नई दिल्ली: देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय वन प्रबंधन संस्थान (IIFM) ने सेशन 2017-19 के लिए फॉरेस्ट्री मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (पीजीडीएफएम) में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन :
-किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।
-संस्थान में छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का भी प्रावधान है जो कि परफॉर्मेंस के आधार पर दी जाएगी।
-कोर्स में परफॉरमेंस के आधार पर 20 फीसदी छात्रों का सेलेक्शन होगा।
-कैंडिडेट्स को पांच हजार रुपये प्रति माह की मेरिट स्कॉलरशिप मिलेगी।
सेलेक्शन प्रॉसेस :
-कैंडिडेट्स का चयन CAT 2016 और XAT 2017 में स्कोर के आधार पर होगा।
-इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) और जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) की प्रवेश प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं होगी।
-शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को ग्रुप डिसकशन (जीडी) और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
-यह भोपाल, बेंगलुरु, नई दिल्ली और कोलकाता में आयोजित होंगे।
अंतिम तिथि
-कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) कैंडिडेट्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2017 है।
-जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) के लिए 10 फरवरी 2017 है।
-भारत सरकार की ओर से जारी की गई रैंकिंग में इस संस्थान को 8वें पायदान पर रखा गया है।
-यह कोर्स ऑल इंडिया काउसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) और असोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (AIU) से अप्रूव्ड है।
अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट https://iifm.ac.in/admission पर लॉग इन करें।