IIT JAM ADMISSION 2024: IIT JAM में करना है आवेदन तो न करें देरी, कल है पंजीकरण का अंतिम दिन

IIT JAM ADMISSION 2024: IIT JAM में आवेदन का कल पंजीकरण का अंतिम दिन है कैंडिडेट्स यदि इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो IIT जैम के लिए अधिकृत पोर्टल पर फॉर्म भरें;

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-17 14:54 IST

IIT JAM ADMISSION 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT दिल्ली द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM) 2025 में रजिस्ट्रशन करने की प्रक्रिया कल 18 अक्टूबर 2024 तक संचालित होगी I जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए इंट्रेस्टेड हैं लेकिन जिन्होंने अभी तक इस परीक्षा के लिए पंजीकरण नहीं कराया है वे कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट (joaps.iitd.ac.in) से आईआईटी जैम 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं

IIT JAM की इम्पोर्टेन्ट डेट्स

जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे या कर चुके हैं उन्हें संशोधन के लिए एक महीने बाद की तिथि दी गयी है I फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि 18 नवंबर, 2024 निर्धारित की गयी है। IIT JAM की परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संचालित की जाएगी। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं वे जनवरी 2025 से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। संसथान द्वारा IIT JAM परीक्षा का परिणाम और स्कोरकार्ड 19 और 25 मार्च, 2025 को जारी किये जाने की योजना है ।

कितनी सीटों पर मिलेगा प्रवेश 

IIT JAM परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी I इस परीक्षा में ग्रेजुएशन लेवल के सात टेस्ट पेपर्स में पूछे जाएंगे । IIT JAM की परीक्षा भारत के लगभग 100 शहरों में सम्पन्न की जाएगीI जो भी अभ्यर्थी IIT JAM परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे वे देश भर की IIT में लगभग 3000 सीटों पर प्रवेश ले सकते हैं I

Tags:    

Similar News