IIT KANPUR FELLOWSHIP PROGRAM: IIT कानपुर ने शुरू किया Fellowship प्रोग्राम, पीएचडी स्टूडेंट्स को शोध में मिलेगा फायदा

IIT KANPUR FELLOWSHIP PROGRAM :IIT कानपुर द्वारा फेलोशिप फॉर एकेडिमक एंड रिसर्च एक्सीलेंस फेलोशिप प्रोगाम शुरू किया गया है। इस फ़ेलोशिप प्रोग्राम की शुरुवात पीएचडी स्टूडेंट्स का सपोर्ट करने के लिए की गयी है

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-10-17 19:10 IST

IIT KANPUR FELLOWSHIP PROGRAMME :IIT कानपुर द्वारा फेलोशिप फॉर एकेडिमक एंड रिसर्च एक्सीलेंस फेलोशिप प्रोगाम शुरू किया गया है। इस फ़ेलोशिप प्रोग्राम की शुरुवात पीएचडी स्टूडेंट्स का सपोर्ट करने के लिए की गयी है I इस रिसर्च फ़ेलोशिप का उद्देश्य रिसर्च के साथ समय पर ही डॉक्टरेट की डिग्री को पूर्ण करनी हैI फ़ेलोशिप संबंधी जरुरी और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी IIT कानपुर की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैंI

फ़ेलोशिप के लिए जरूरी योग्यताफेलोशिप फॉर एकेडिमक एंड रिसर्च एक्सीलेंस फेलोशिप के लिए वो अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो आईआईटी कानपुर में पीएचडी प्रोगाम के लिए प्रवेश लिया है और जो पीएचडी में एडमिशन के पांच वर्ष के अंतराल में THESIS जमा करते हैं, वे इस कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस फ़ेलोशिप के माध्यम से IIT 12 महीने तक वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जिसमें संस्थान के पोस्ट-डॉक्टरल फेलो के बराबर वजीफा और अतिरिक्त शोध-संबंधी अनुदान शामिल होंगे। इस फेलोशिप प्रोग्राम के दौरान कैंडिडेट्स को अन्य संकाय सदस्यों का रिसर्च संबंधी विषयों में सहयोग भी प्राप्त होगाI

इस फेलोशिप प्रोग्राम में जो कैंडिडेट्स हिस्सा लेंगे उनका प्रतिष्ठित जनरल या कॉन्फ्रेंस में पहला रिसर्च पेपर प्रकाशित होना जरूरी है। अभ्यर्थियों को योग्यता संबधी जरूरी निर्देशों या नियमों को पूरा करना अनिवार्य है, यदि आवेदन में कोई त्रुटि पायी जाती है तो उस कैंडिडेट को फ़ेलोशिप प्रोगाम के योग्य माना नहीं जाएगा और उसका पंजीकरण भी कैंसिल हो सकता है I

Tags:    

Similar News