IIT-KGP के 200 से अधिक छात्रों को मिला प्री प्लेसमेंट ऑफर, इन टॉप कंपनियों में मौका
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर के 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स को पहली बार दुनिया की टॉप कंपनियों में प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) मिले हैं। प्लेसमेंट की शुरुआत 1 दिसंबर 2017 को औपचारिक तौर पर होगी।
खड़गपुर : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर के 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स को पहली बार दुनिया की टॉप कंपनियों में प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) मिले हैं। प्लेसमेंट की शुरुआत 1 दिसंबर 2017 को औपचारिक तौर पर होगी।
ये भी पढ़ें... IIT JAM 2018: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
आईआईटी खड़गपुर के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि सैमसंग, गोल्डमैन साच, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, क्वॉलकॉम, एडोब सिस्टम्स, विप्रो आदि जैसी कंपनियों ने स्टूडेंट्स को 10 से ज्यादा पीपीओ ऑफर्स दिए हैं। ये ऑफर्स लास्ट ईयर के स्टूडेंट्स को समर इंटर्नशिप के आधार पर मिले हैं।
ये भी पढ़ें... IIT-Delhi, Bombay नौकरी योग्य ग्रैजुएट तैयार करने के में टॉप 200 में शामिल
आईआईटी में करियर विकास केंद्र के प्रभारी प्रोफेसर देवाशीष देव का कहना है कि यह हमारे लिए एक अच्छे संकेत है। कंपनियां इंटर्नशिप के दौरान हमारे स्टूडेट्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... ग्लोबल रैंकिंग में Top 200 में भी इंडिया नहीं बना पाया जगह, IIT’s, IIS’s का बुरा हाल