IES/ ISS Final Result 2017: UPSC ने किया रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय आर्थिक सेवा (IES) / भारतीय सांख्यिकीय सेवा (ISS) परीक्षा 2017 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया है। परिणाम मई में आयोजित लिखित परीक्षा और सितंबर में आयोजित इंटरव्यू के आधार पर डिक्लेयर किया गया है।;
नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय आर्थिक सेवा (IES) / भारतीय सांख्यिकीय सेवा (ISS) परीक्षा 2017 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया है। परिणाम मई में आयोजित लिखित परीक्षा और सितंबर में आयोजित इंटरव्यू के आधार पर डिक्लेयर किया गया है।
जिन कैंडिडेट्स ने पर्सनेलिटी टेस्ट दिया था वे अपने नतीजे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर देख सकते हैं। यूपीएसी ने मई, 2017 में लिखित परीक्षा और सितंबर, 2017 में इंटरव्यू लिया था।
44 कैंडिडेट्स का चयन
भारतीय आर्थिक सेवा में नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 15 हैं, जबकि भारतीय सांख्यिकीय सेवा के लिए उम्मीदवारों की संख्या 29 हैं। आयोग ने इन सेवाओं में रिक्रूटमेंट के लिए 44 कैंडिडेट्स का परफॉर्मेंस के आधार पर सेलेक्शन किया है। यूपीएससी 15 दिनों के अंदर कैंडिडेट्स का व्यक्तिगत अंक जारी करेगा।
अधिक जानकारी के लिए यहां आएं
कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए एक फैसिलिटेशन काउंटर बनाया है। कैंडिडेट्स अपने परिणाम और नियुक्ति को लेकर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 011-23385271 और 011-23381125 पर कोई भी जानकारी फोन करके ले सकते हैं।