टीईटी परीक्षा में उर्दू पेपर के भ्रामक प्रश्न पर सभी को एक अंक देने का निर्देश

Update: 2018-12-18 15:36 GMT

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीईटी परीक्षा में उर्दू पेपर के डी सीरीज के प्रश्न 61व बी सीरीज के 75 व अन्य सीरीज के प्रश्नों को भ्रामक माना है।और कहा है कि प्रश्न ही गलत हैं। कोर्ट ने उर्दू पेपर करने वाले सभी को एक अंक देने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें— CBI निदेशक के पद पर कार्यरत एम. नागेश्वर राव का अतिरिक्त निदेशक के रूप में हुआ पदोन्नत

संस्कृत पेपर ए सीरीज के प्रश्न संख्या 66 पर सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को विशेषज्ञ राय लेकर बुधवार को कोर्ट को बताने का आदेश दिया है ।

कोर्ट ने डी सीरीज के प्रश्न संख्या 55,सी सीरीज के प्रश्न 38,डी सीरीज के प्रश्न संख्या 109,व सी सीरीज के प्रश्न संख्या 127पर याचियो की बहस पूरी होने के बाद राज्य सरकार को 19दिसंबर को अपना पक्ष रखने का समय दिया है।

ये भी पढ़ें— तीन राज्यों में सरकार बनाने के बाद थकान मिटाने राहुल पहुंचे शिमला

यह आदेश न्यायमूर्ति अजित कुमार ने श्रीमती शिल्पा सिंह व कई अन्य याचिकाओ की सुनवाई के दौरान दिया है।

ये भी पढ़ें— 6 साल बाद हामिद निहाल अंसारी हुये आजाद , पाक ने भारतीय अफसरों को सौंपा

Tags:    

Similar News