JEE Advanced Exam 2021 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें परीक्षा की तारीख

जेईई एडवांस परीक्षा 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज शाम से शुरू हो रही है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-09-15 14:59 IST

जेईई एडवांस परीक्षा 2021 के लिए अभ्यर्थियों की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

JEE Advanced Exam 2021: कोरोना संकट के चलते कई परीक्षाएं स्थगित चल रही हैं, लेकिन जैसे जैसे संक्रमण थमता जा रहा है, चीजें सामन्य होती नजर आ रही हैं। कोई प्रतियोगी परीक्षाओं के स्थगित होने से तैयारी कर रहे अभ्यर्थी भी काफी परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसे में जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced Exam 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार शाम से शुरू हो जाएगी। वेबसाइट पर उपलब्ध अपडेट के मुताबिक आईआईटी प्रवेश परीक्षा और जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced Exam 2021) की परीक्षाएं 3 अक्टूबर को कराई जाएंगी।

जानकारी के मुताबिक जेईई एडवांस 2021 का रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी 21 सितंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। सामान्य वर्ग के अभ्यथियों के लिए परीक्षा शुल्क 2800 रुपए तथा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के 1400 रुपए निर्धारित है। बता दें कि पहले परीक्षा पंजीकरण की तिथि 11 सितंबर तय थी, लेकिन जेईई मेन रिजल्ट आने में देरी के कारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। वहीं अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से व्यक्तिगत स्कोर कार्ड जारी नहीं किया जा सका है।

गौरतलब है कि जेईई मेन में टॉप 2,50,000 अभ्यर्थी जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced Exam 2021) के रजिस्ट्रेशन करने के योग्य होंगे। विदेशी नागरिकों को सहूलियत देते हुए जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है। ऐसे विदेशी राष्ट्रीय उम्मीदवार जिन्होंने भारत में दसवीं, बारहवीं या इसके समकक्ष पढ़ाई की है, या फिर कर रहे हैं वह अपना आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी जेईई एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर jeeadv.ac.in ऑनलाइन अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

अभ्यर्थी को यहां रजिस्ट्रेशन करने से पहले अपना अपना अकाउंट लागिन करना होगा। आवेदन फार्म सावधानी पूवर्क भरने के बाद सबमिट करने का आप्शन आएगा। साथ ही अभ्यर्थी अपने आवेदन का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं, जो भविष्य में काम आ सकता है। फिलहाल जेईई रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू होने से अभ्यर्थियों में खुशी की लहर देखी जा रही है। क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते इन्हें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर टाले जाने का भय समा रहा था।

Tags:    

Similar News