JEE Mains परीक्षा शुरू: फटाफट जान लें प्रोटोकॉल, एग्जाम-कोरोना पर जीत पक्की

आज से देश में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा शुरू हो रही है। इससे पहले छात्रों और विपक्षी दलों ने इसका विरोध भी किया।

Update:2020-09-01 10:45 IST
आज से देश में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा शुरू हो रही है। इससे पहले छात्रों और विपक्षी दलों ने इसका विरोध भी किया।

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस चरम पर है। राजनेताओं से लेकर कोरोना वॉरियर्स तक सब इसकी चपेट में आ रहा है। नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। आज से देश में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा शुरू हो रही है। इससे पहले छात्रों और विपक्षी दलों ने इसका विरोध भी किया।

 

यह पढ़ें...चालबाज चीन: घुसपैठ में नाकाम होने के बाद ड्रैगन की नई साजिश, कह रहा ऐसी बात

 

तैयारियां पूरी

कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं। छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले कई परीक्षण से गुजरना पड़ेगा। परीक्षा केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी फेसशील्ड में नजर आ रहे हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा-

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को परीक्षा की शुभकामनाएं दी हैं। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर छात्रों और उनके अभिभावकों से सरकार की ओर से जारी स्वास्थ्य संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की अपील की है।

यह पढ़ें...भारत को झटका: GDP में ऐतिहासिक गिरावट, शून्य से इतना नीचे पहुंची

 

फाइल

 

11 लाख छात्रों का आवेदन

बता दें कि जेईई की परीक्षा के लिए देशभर के करीब 11 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। जम्मू में आज सावधानी के साथ जेईई की परीक्षा शुरू हुई। सोशल डिस्टेसिंग में पालन करते हुए एक-एक करके परीक्षा केंद्र में छात्रों को प्रवेश करने की अनुमति दी है। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी। परीक्षा हॉल में छात्रों के दूर- दूर बैठने की व्यवस्था की गई थी।

परीक्षा हॉल में प्रवेश करते समय इंजीनियरिंग छात्रों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी। जबकि कुछ ने परीक्षा आयोजित करने के सरकार के निर्णय का स्वागत किया, अन्य ने कहा कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जानी चाहिए थीं। कुछ छात्रों ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उनके मन में डर था।

Tags:    

Similar News