JEE Main 2023: एनटीए जल्द जारी करेगा जेईई मेन एग्जाम डेट, ये है अपडेट

JEE Main 2023 Exam Date: अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। एनटीए आने वाले सप्ताह में जेईई मेन 2023 की तारीखों का एलान कर सकता है।

Written By :  Durgesh Sharma
Update: 2022-12-07 11:11 GMT

JEE Main 2023 date expected soon on nta website and know other details (Social Media)

JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ज्वाइंट एट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2023 की तारीखों की घोषणा करेगी। अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद मेन्स 2023 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। रिपोर्टों के अनुसार, एनटीए आने वाले सप्ताह में जेईई मेन 2023 की तारीखों का एलान कर सकता है। आपको बता दे एजेंसी साल में दो बार जेईई मेन्स परीक्षा आयोजित करेगी। पहला सेशन जनवरी के महीने में और दूसरा सेशन 2 अप्रैल 2023 में आयोजित होने के आसार है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मुताबिक, जेईई-मेन्स, एनईईटी-यूजी और सीयूईटी-यूजी सहित विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए निर्धारित एग्जाम कैलेंडर पर एक कमेटी काम कर रही है।

इतने शिफ्ट में आयोजित होगा एग्जाम

जेईई मेन 2023 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) एग्जाम है जो चरणों में आयोजित की जाएगी। फर्स्ट शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक, जबकि सेकेंड शिफ्ट 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी। पेपर फर्स्ट 90 अंकों का होगा जो 3 सेक्शन में विभाजित होगा। फिजिक्स-30, मैथ्स-30 और केमिस्ट्री-30। जबकि, बी.आर्क और बी-प्लानिंग के लिए पेपर II में क्रमशः 82 और 105 अंक हैं।

JEE Main 2023 के लिए Eligibility criteria

जेईई मेन्स 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी और गणित के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।

रजिस्ट्रेशन लिंक के एक्टिव होने के बाद, उम्मीदवार जेईई मेन्स 2023 के लिए नीचे दिए गए स्टेप टू स्टेप दिशा निर्देशों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं।

JEE Main 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • स्टेप 1. अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध JEE Main 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3. अब स्वंय को रजिस्टर्ड करे और लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • स्टेप 4. फिर रजिस्ट्रेशन डिटेल डिटेल के साथ लॉगिन करे और आवेदन पत्र भरें।
  • स्टेप 5. एप्लीकेशन फार्म में पूछे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • स्टेप 6. पंजीकरण शुल्क का भुगतान करे और फॉर्म जमा करें।
  • स्टेप 7. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट डाउनलोड करे और अपने पास रख लें।

जेईई मेन्स से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर नियमित रूप से चेक करते रहें।

Tags:    

Similar News