JEE मेन परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू, 2 जनवरी तक कर सकते है आवेदन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आयोजित होने वाली ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम (JEE) मेन परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया गुरूवार से शुरू हो गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए जेईई मेंस की वेबसाइट www.jeemain.nic.in में जाकर आवेदन कर सकते है।
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से आयोजित होने वाली ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम (JEE) मेन परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया गुरूवार से शुरू हो गई है।
इच्छुक कैंडिडेट्स को आवेदन करने के लिए जेईई मेंस की वेबसाइट www.jeemain.nic.in में जाकर आवेदन कर सकते है।
लास्ट डेट : आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2017 है।
आवेदन शुल्क :
-शुल्क का भुगतान 3 जनवरी 2017 तक किया जा सकेगा।
-इस परीक्षा को 6 राज्यों ने अपनाया है।
-इन राज्यों में अब राज्य स्तरीय परीक्षा के आधार पर इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा।
इन राज्यों ने अपनाया
-जेईई मेन 2017 की परीक्षा में मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड, नागालैंड और ओडिशा राज्य ने जेईई मेन प्रणाली को अपनाया है।
-ऐसे में सीबीएसई ने इन राज्यों के इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को जेईई मेन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की भी सलाह दी है।
-इसके लिए 1 दिसंबर से सूचना बुलेटिन उपलब्ध कराया जाएगा।
-इसमें परीक्षा कोर्सेज, एलिजिबिलटी क्राइटेरिया, परीक्षा शुल्क, परीक्षा के शहर,एलिजिबिलटी स्टेट कोड, आयु सीमा में छूट, प्रवेश के लिए पात्रता और रिसर्वेशन पोलिसी के संबंध में जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
आधार कार्ड की अनिवार्यता
-जेईई मेन के तहत बीई और बीटेक के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 8 और 9 अप्रैल 2017 को होगा।
-बीऑर्क और बी प्लॉानिंग के लिए परीक्षा 2 अप्रैल 2017 को होगी।
-सीबीएसई पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि इस बार आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन में ही आधार नंबर देना होगा।
-आवेदन में आधार कार्ड की अनिवार्यता के चलते बोर्ड आवेदकों का आधार कार्ड भी बनवाएगा।
-इसके लिए देशभर में 104 सुविधा केंद्र बनाए गए हैं।
-बोर्ड ने वेबसाइट पर इन केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है।