नई दिल्ली : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के परिणाम की घोषणा हो गई है। परीक्षा में कुल 71.95 प्रतिशत छात्र उत्तार्ण हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले रिजल्ट 2 फीसदी गिरा है। इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। छात्र 69.19 प्रतिशत और छात्राएं 74.02 फीसदी पास हुई हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट jac.nic.in या jharresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
ऐसे देखें परिणाम
-सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in , jac.nic.in या examresults.net पर जाएं।
-अब JAC Class 12 Board Arts results 2017 पर क्लिक करें।
-इसके बाद अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
-फिर परिणाम आपके सामने होंगे।
-रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेना न भूलें।
पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...
30 मई को जारी हुए थे साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट
-जेएसी ने 10वीं और 12वीं के साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 30 मई को जारी कर दिया था।
-मैट्रिक में 57.91 पर्सेंट स्टूडेंट्स पास हुए थे।
-इंटरमीडिएट सांइस में 52.36 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
-जबकि कॉमर्स में 60.09 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई।
-हाईस्कूल की परीक्षा 18 फरवरी से शुरु हुए, जो 01 मार्च तक चले थे।
खराब रहा साइंस और कॉमर्स के नतीजे
-झारखंड में इस साल 10वीं और 12वीं के परिणाम बहुत खराब आए।
-प्रदेश के 66 स्कूलों और इंटरमीडिएट कॉलेजों के एक भी छात्र परीक्षा पास नहीं कर पाए।
-शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, 33 इंटरमीडिएट कॉलेज और इतनी ही संख्या में उच्च विद्यालयों के एक भी छात्र परीक्षा में पास नहीं हो पाए।
-33 इंटरमीडिएट कॉलेजों में कुल 148 छात्र 12वीं कक्षा की परीक्षा में बैठे।
-जबकि स्कूलों के 240 छात्र 10वीं की परीक्षा में बैठे थे, लेकिन एक भी छात्र पास नहीं हो पाए।
-चिंतित शिक्षकों और राष्ट्रीय शिक्षा संघ ने खराब नतीजों के लिए तकनीकी कारणों का हवाला दिया है।