Kerala SSLC Result 2022 : केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 99.26% छात्र पास, 44,363 को मिले 'A +' ग्रेड
Kerala SSLC Result 2022: केरल में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। परीक्षार्थी नीचे दिए वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Kerala SSLC Result 2022 : केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन ने बुधवार दोपहर 3 बजे कक्षा 10 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। केरल एसएसएलसी परिणाम 2022 (Kerala SSLC Result 2022) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जारी किया गया। बता दें कि, परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड परीक्षा रोल नंबर (Roll Number) और जन्म तिथि (Date Of Birth) के साथ लॉग इन कर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि, केरल SSLC की परीक्षा इसी साल 31 मार्च से 29 अप्रैल के बीच राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड (Offline Mode) में आयोजित की गई थी। कोरोना गाइडलाइन्स के तहत यह परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की गई थी। ये परीक्षाएं सुबह 9.45 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी। केरल में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में इस बार 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
Kerala SSLC Result 2022 से जुड़े आंकड़ें :
-केरल बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट में 99.26 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
- राज्य बोर्ड के परीक्षा परिणामों में 44,363 स्टूडेंट्स ने 'A plus' ग्रेड हासिल किया है।
- इस साल सबसे कम पास प्रतिशत वायनाड जिले का है। यहां कुल उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 92.07 फीसद है।
- जबकि, कन्नूर में सर्वाधिक पास प्रतिशत 99.76% है।
- वहीं, मलप्पुरम जिले (Malappuram District) के कुल 3,024 छात्रों ने केरल एसएसएलसी परिणाम में ए प्लस अंक प्राप्त किए हैं।
–इस वर्ष 99.26 प्रतिशत परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
- कुल 4,23,303 छात्रों ने हायर एजुकेशन (Higher Education) के लिए क्वालीफाई किया है।
कैसे देखें Kerala SSLC Result 2022:
केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन (Kerala Board of Public Examination) आज,बुधवार को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी करने जा रहा है। परीक्षार्थी इन वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।--
www.results.kite.kerala.gov.in
https://pareekshabhavan.kerala.gov.in/
https://sslcexam.kerala.gov.in
https://results.kites.kerala.gov.in
कैसे चेक करें Kerala SSLC Result 2022 :
- अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले परीक्षार्थी आधिकारिक साइट (Official Website) पर विजिट करें।
- अब परीक्षार्थी होमपेज पर 'केरल एसएसएलसी 10वीं रिजल्ट 2022 (Kerala SSLC 10th Result 2022) के लिंक पर क्लिक करें।
- अब छात्र लॉगिन करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज (Enter Credentials) करें।
- इसके बाद, आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा।
- अब छात्र इस पेज को डाउनलोड कर लें।
- अंत में छात्र डाउनलोड पेज का एक प्रिंट आउट (print out) निकाल लें, भविष्य में ये आपके काम देगा।